Move to Jagran APP

नौकरी दिलाने के नाम पर मां और बेटी ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये

वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मां-बेटी गैंग ने युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित युवक ने कोर्ट से शिकायत की।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 21 Jul 2019 10:54 AM (IST)
Hero Image
नौकरी दिलाने के नाम पर मां और बेटी ने युवक से ठगे डेढ़ लाख रुपये
देहरादून, जेएनएन। वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मां-बेटी गैंग ने युवक से डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित युवक ने कोर्ट से शिकायत की। कोर्ट के आदेश पर डालनवाला पुलिस ने मां-बेटी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डालनवाला के चंदर रोड, नईबस्ती निवासी लक्ष्य पंवार का आरोप है कि 2018 में उनकी मुलाकात उनके साथ उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली ज्योति तिवारी से हुई। ज्योति ने लक्ष्य को बताया कि उसकी मां की सचिवालय समेत अन्य विभागों में अच्छी पकड़ है। वह कई लोगों को नौकरी दिलवा चुकी हैं। इससे लक्ष्य भी झांसे में आ गया और ज्योति पंवार की मां लक्ष्मी तिवारी निवासी एमडीडीए कॉलोनी, डालनवाला से मिला। जहां लक्ष्मी ने बताया कि वन विभाग में नौकरियां निकली हुई हैं।

उन्होंने नौकरी के लिए बात की तो पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोप है कि पीड़ित से एडवांस के रूप में 70 हजार, फिर 15 हजार और बाद में 80 हजार रुपये ले लिए। बाकी रकम विभाग में ज्वाइनिंग दिलाने के बाद लेने की बात कही। पीड़ित लक्ष्य पंवार ने बताया कि आरोपितों ने वन विभाग में सॉफ्टवेयर एनेलिस्ट का नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इसके बाद वह नियुक्ति पत्र को लेकर वन विभाग गए तो हकीकत सामने आई। वहां ऐसी कोई नौकरी न होने की बात कही गई। इस पर लक्ष्य पंवार पुलिस के पास गए। मगर, वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई।

थक-हार लक्ष्य ने कोर्ट की शरण ली। जहां कोर्ट ने डालनवाला पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। डालनवाला इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर लक्ष्मी तिवारी, उनकी बेटी ज्योति तिवारी तथा शराफत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित अभी तक उनके पास नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: एसएससी की परीक्षा में हुआ फर्जीवाड़ा, 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: हेली टिकट की कालाबाजारी में हरिद्वार का होटल मैनेजर गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।