कनक नलकूप की मोटर धंसी, 30 हजार की आबादी प्रभावित वैकल्पिक व्यवस्था की कोशिशें भी विफल
जल संस्थान के कनक चौक स्थित नलकूप की मोटर धंस जाने से बड़े इलाके की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। जल संस्थान की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तमाम प्रयास भी विफल साबित हो रहे हैं। अब दोबारा बोरिंग कर नई मोटर लगाने की तैयारी की जा रही है।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 01 Sep 2021 02:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। बारिश के कारण सड़कों पर पानी जमा है और घरों में नल सूखे हैं। रायपुर में छह दिन बाद पेयजल आपूर्ति सुचारू हो गई, लेकिन कई अन्य इलाकों में लोग पीने के पानी को तरस रहे हैं। जल संस्थान के कनक चौक स्थित नलकूप की मोटर धंस जाने से बड़े इलाके की आपूर्ति प्रभावित हो गई है। जल संस्थान की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तमाम प्रयास भी विफल साबित हो रहे हैं। अब दोबारा बोरिंग कर नई मोटर लगाने की तैयारी की जा रही है।
कनक चौक के पास जल संस्थान का पुराना नलकूप है। कुछ दिन पूर्व नलकूप की मोटर जमीन में धंस गई। जिससे पानी लिफ्ट नहीं हो पा रहा है। ओवरहेड टैंक भरने में जल संस्थान को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, इस नलकूप से सर्वे चौक, फालतू लाइन, पटेल रोड, न्यू रोड, कचहरी आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति होती है। पिछले एक सप्ताह से उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जबकि, इससे करीब 30 हजार से अधिक आबादी प्रभावित है।
जल संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक मोटर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह चुनौती बना हुआ है। इस बीच नेहरू कालोनी से पुरानी लाइनों के जरिये आपूर्ति का प्रयास किया गया तो इन लाइनों से गंदा पानी आने की समस्या पेश आई। इसके बाद गांधी पार्क स्थित नलकूप का सहारा लिया गया रहा है। हालांकि, यह नाकाफी साबित हो रहा है। कनिष्ठ अभियंता अजय वर्मा ने बताया कि मोटर को निकालने में कर्मचारी जुटे हुए हैं। जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
डाकरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोग छावनी परिषद देहरादून के वार्ड नंबर छह में रहने वाले सौ से अधिक परिवार पेयजल संकट से जुझ रहे हैं। पिछले चार माह से समस्या का समाधान नहीं होने पर सामाजिक कार्यकर्त्ता रोहित ठाकुर के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने कैंट बोर्ड की सीईओ तनु जैन से मुलाकात की। रोहित ने कहा कि डाकरा क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के आसपास रहने वाले लोग पेयजल किल्लत से चार माह से जुझ रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार कैंट बोर्ड में की गई, लेकिन समाधान अब नहीं हुआ है।
मजबूरी में लोग टैंकरों से पानी की पूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान नहीं होने पर क्षेत्रवासी कैंट बोर्ड के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर महाजन सिंह, गौरव डंगवाल, सुशांत थापा, तुषार मोहन, रोहन कुमार, आयुष कुमार, ऋषभ ठाकुर, सुमित पंत, गुरदीप सिंह, प्रदीप पांडेय, सोनाली थापा, विष्णु प्रसाद, हीरालाल, अजय शर्मा, मीनू, गीता देवी, राजकुमार आदि शामिल रहे।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के स्कूलों में शिक्षकों की कम उपस्थिति से सचिव खफा, जवाबदेही होगी तय
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।