Move to Jagran APP

Motor Vehicle Act : नाबालिग ध्‍यान दें! अगर दोपहिया चलाते मिले तो अब 25 वर्ष की उम्र तक नहीं बनेगा डीएल

Motor Vehicle Act मोटर व्हीकल एक्ट में सजा के कई प्रावधान किए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने मोटर व्हीकल एक्ट में सजा के कई प्रावधानों के बारे में बताया। नाबालिग को दोपहिया वाहन चलाने से रोकने के लिए अभिभावक के साथ विद्यालय प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी है।

By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala BohraUpdated: Thu, 01 Dec 2022 10:00 AM (IST)
Hero Image
Motor Vehicle Act : मोटर व्हीकल एक्ट में सजा के कई प्रावधान
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Motor Vehicle Act : मोटर व्हीकल एक्ट में सजा के कई प्रावधान किए गए हैं। बाल अपराध न्यायालय ऐसे नाबालिग के 25 वर्ष आयु सीमा तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर रोक लगा सकता है। नाबालिग के दोपहिया चलाने और यातायात सुरक्षा को लेकर मुनिकीरेती पुलिस का अभियान जारी है।

इसे लेकर ओंकारानंद इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी में यातायात सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने मोटर व्हीकल एक्ट में सजा के कई प्रावधानों के बारे में बताया।  उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात सुरक्षा से संबंधित सभी जानकारी और कानूनी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई।

25 हजार रुपये जुर्माना और तीन वर्ष सजा का प्रावधान

प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में हुए संशोधन में धारा 199 ए के तहत दोपहिया चलाने वाले नाबालिग के संरक्षक और वाहन स्वामी पर भी कानून के तहत 25 हजार रुपये जुर्माना और तीन वर्ष सजा का प्रावधान है। इतना ही नहीं बाल संरक्षण न्यायालय ऐसे नाबालिग का 25 वर्ष आयु पूर्ण करने तक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने पर रोक भी लगा सकता है।

यह भी पढ़ें : Uttarakhand Roadways बस से सफर करने वालो यात्रियों के लिए नई सुविधा, परिचालकों की भी भरेगी जेब

यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि नाबालिग को दोपहिया वाहन चलाने से रोकने के लिए अभिभावक के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन की भी बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षण संस्थानों में दोपहिया लेकर आने वाले नाबालिग के अभिभावकों के प्रति सख्त रवैया अपनाने की जरूरत है। यह काम विद्यालय प्रधानाचार्य और प्रबंधन तंत्र के लोग बेहतर कर सकते हैं। इस काम में पुलिस प्रशासन हमेशा सहयोग के लिए तैयार हैं।

विधिवत नोटिस भी जारी किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्थित जितने भी विद्यालय हैं इन सभी को इस संबंध में विधिवत नोटिस भी जारी किए जाएंगे। पुलिस अधिकारियों की ओर से नशे में वाहन चलाने नशे की प्रवृत्ति से बचने और साइबर अपराध की भी जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। संस्थान के निदेशक डा. विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल ने यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे अभियान की सराहना की।

उन्होंने कहा कि संस्थान अपने स्तर पर इस दिशा में जागरूक होकर काम कर रहा है। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी तपोवन आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी कैलाश गेट सुनील पंत, उपनिरीक्षक विद्याधर जोशी, पिंकी तोमर, संस्थान की ओर से डा. संतोष डबराल, डा. अपूर्व त्रिवेदी, अनिल राणाकोटी, कैलाश जोशी सुनील रावत, शिवांगी भाटिया दीक्षा बत्रा दिशा धीगड़ा, मुकेश राणाकोटी, इति गुप्ता, अभिषेक कालरा आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।