Move to Jagran APP

दून पुलिस ने एमटेक के छात्र को चरस तस्करी में किया गिरफ्तार

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र को प्रेमनगर पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा। वहीं सेलाकुई में मोबाइल शॉप चलाने वाले को भी चरस के साथ गिरफ्तार किया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 01:16 PM (IST)
Hero Image
दून पुलिस ने एमटेक के छात्र को चरस तस्करी में किया गिरफ्तार
देहरादून, जेएनएन। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एमटेक प्रथम वर्ष के छात्र को प्रेमनगर पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा है। वहीं, सेलाकुई में मोबाइल शॉप चलाने वाले को भी चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से नशा खरीदने वालों की भी कुंडली खंगाल रही है।

एसओ प्रेमनगर नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कृषि निदेशालय कोल्हूपानी के पास एक हास्टल में एक युवक चरस की देने जा रहा है। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। 

पूछताछ में युवक की पहचान अभिषेक रावत (25) पुत्र घनश्याम रावत निवासी ग्राम भटवाड़ी, थाना मनेरी, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई। अभिषेक ने बताया कि वह काशी हिंदू विवि में एमटेक प्रथम वर्ष का छात्र है। पुलिस ने बताया कि नशे का सामान वह खुद ही लेकर आता था और दोस्तों को भी देता था। 

वहीं, मांडूवाला रोड से नवीन पुत्र राधेलाल निवासी मुस्लिम कॉलोनी, विकासनगर को 111 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया है। नवीन की सेलाकुई में मोबाइल शॉप है। दुकान में नुकसान होने की वजह से वह नशा तस्करी में उतर गया। इससे अच्छी कमाई होने लगी तो छात्रों को भी नशा सप्लाई करने लगा।

जंगल में छुपाकर रखी 30 पेटी शराब पकड़ी

आबकारी विभाग की टीम ने लक्ष्मीपुर के जंगल में छुपाकर रखी गई देशी शराब की 30 पेटियां बरामद कीं। आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर शराब रखने वाले लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। यह बात समाने आ रही है कि चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए यह शराब स्टॉक की गई थी। 

जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय के अनुसार, जंगल में झाड़ियों के बीच शराब छुपाकर रखने की सूचना मिली थी। जिस पर क्षेत्र एक व दो की टीम ने इसे बरामद कर लिया। हालांकि, उस दौरान वहां कोई व्यक्ति नहीं था। शराब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। टीम में आबकारी निरीक्षक सुजात हसन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने धर्मावाला से स्मैक के साथ एक व्‍यक्ति को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: देवभूमि में शराब, चरस के बाद तेजी से बढ़ रहे स्मैक के लती, युवा-यवुतियां आ रहे गिरफ्त

यह भी पढ़ें: अवैध शराब की पांच पेटी के साथ बरेली का युवक गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।