राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री में मुकुल और प्रिंयका ने सबको पछाड़ा
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री में अंडर-18 वर्ग में मुकुल व प्रियंका ने सबको पछाड़ा तो वहीं, अंडर-14 वर्ग में उदय चौधरी व तनीषा भट्ट सब पर भारी पड़े।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 10 Nov 2018 10:53 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री का आयोजन किया गया। दौड़ में अंडर-18 वर्ग में मुकुल व प्रियंका ने सबको पछाड़ा तो वहीं, अंडर-14 वर्ग में उदय चौधरी व तनीषा भट्ट सब पर भारी पड़े।
परेड ग्र्राउंड स्थित स्पोर्टस कोर्ट से मुख्य अतिथि सेवा सिंह मठारू ने क्रॉस कंट्री को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। अंडर-14 व अंडर-18 वर्ग में बालक-बालिका, पुरुष ओपन, पुरुष वेटरन आदि वर्गों में दौड़ कराई गई। सभी वर्गों में प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सभी वर्गों में शीर्ष पांच धावकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश मंमगाई, उप क्रीड़ाधिकारी दिनेश असवाल, पूर्व साई एथलेटिक्स कोच गुरुफूल सिंह, उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी उपस्थित रहे।
अंडर-14 बालक वर्ग के ये रहे विजेताउदय चौधरी, कुंदन सिंह, सचिन सिंह, हिमांशु शर्मा, शुभम सिंह।
बालिका वर्ग: तनीषा भट्ट, कृतिका कुंडलिया, खुशी क्षेत्री, भूमि शर्मा, हंसिका कुमारीअंडर-18 बालक वर्ग: मुकुल, कृष्णा नेगी, रवि रावत, विशाल, आयुष मैठाणी।
बालिका वर्ग : प्रियंका, कल्पानी शाही, मुस्कान, अंजू।पुरुष ओपन वर्ग: सोमवीर, सुशील सिंह, सुशील, शुभम, उमेश।
वेटरन पुरुष वर्ग: जितेंद्र गुप्ता, शशि दिवाकर, एसके तोमर, सतीश चंद्र चौहान, विनोद सकलानी। यह भी पढ़ें: बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ी भी उत्तराखंड की अंडर 16 टीम में शामिल
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह रावत को उत्तराखंड की अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शटलर चिराग सेन ने जीता बैडमिंटन एकल वर्ग का खिताब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।