दूनवासियों को राहत, नगर निगम ने हाउस टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई
हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों को एक और मौका देते हुए नगर निगम ने छूट की सीमा एक माह और बढ़ा दी है। महापौर की ओर से छूट की सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई। पहले यह सीमा 31 जनवरी तक थी।
By BhanuEdited By: Updated: Thu, 31 Jan 2019 09:02 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। हाउस टैक्स जमा नहीं करने वालों को एक और मौका देते हुए नगर निगम ने छूट की सीमा एक माह और बढ़ा दी है। पहले यह सीमा 31 जनवरी तक थी, लेकिन पार्षदों ने सीमा बढ़ाने को लेकर महापौर सुनील उनियाल गामा से मुलाकात की। पार्षदों ने जानकारी दी कि वार्डों में कैंप न लगने से अभी तक निगम हाउस टैक्स के लक्ष्य से काफी पीछे है। उन्होंने टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की। महापौर की ओर से छूट की सीमा 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई। इसके साथ ही महापौर ने यह भी चेतावनी दी कि इसके बाद सीमा बढ़ाई नहीं जाएगी।
अगर आपने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं कराया है तो फरवरी में निगम दफ्तर की दौड़ लगा लें। टैक्स में वसूली में कड़े प्रावधानों के तहत नगर निगम 28 फरवरी के बाद हर बकायेदार से पंद्रह हजार रुपये बतौर जुर्माना लेगा। महापौर ने इसके आदेश जारी कर दिए। वित्तीय वर्ष पूरा होने में महज तीन माह का समय शेष है और अब तक 50 फीसद भवन मालिकों ने नगर निगम में टैक्स नहीं जमा कराया। निगम का सालाना वसूली का लक्ष्य पचीस करोड़ रुपये है, जो अभी तक पंद्रह करोड़ ही हुआ है।
निगम हर बार टैक्स में मिलने वाली 20 फीसद की छूट मार्च की अंतिम तारीख तक देता था, मगर इस बार निगम ने यह समय-सीमा 31 जनवरी तय कर दी थी। एक फरवरी से पूरा टैक्स जमा किया जाना था, लेकिन महापौर ने आमजन को एक और मौका देते हुए इसकी सीमा एक माह के लिए बढ़ा दी। महापौर ने हर वार्ड में कैंप लगाकर वसूली के निर्देश दिए हैं। मुनादी कराएगा निगम
टैक्स वसूली के लिए नगर निगम इस माह से वार्डों में मुनादी कराएगा। आयुक्त ने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मुनादी कराएं और टैक्स जमा नहीं करने वालों की सूची तैयार करें। बड़े बकायेदारों की बनेगी सूची
आयुक्त ने कर निरीक्षकों को टैक्स नहीं देने वाले बड़े बकायेदारों की सूची बनाने को कहा है। ऐसे बकायेदारों के खिलाफ नोटिस जारी होंगे और बाद में कुर्की करने की कार्रवाई की जा सकती है। रुके काम पूरे कराने की मांग
भाजपा पार्षदों ने महापौर से पिछले बजट के रुके हुए कार्यों को जल्द पूरा कराने की मांग की। महापौर ने इन कामों को न सिर्फ जल्द पूरा कराने बल्कि स्ट्रीट लाइट, सीवर लाइन समेत अन्य समस्याओं के निराकरण की बात भी कही है। पार्षद नंदनी शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में तमाम स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। जो एलईडी लगाई गई थीं, वह भी नहीं जल रही हैं। पार्षद मीरा कठैत ने कहा कि पिछले बजट में तमाम कार्य अधूरे रह गए थे। उस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महापौर ने बताया कि पुराने बजट के शेष कार्यों के साथ ही बोर्ड बैठक में नए बजट के जरिये तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: विधानसभा और सचिवालय भी आए टैक्स के दायरे में, निगम वसूलेगा भवन करयह भी पढ़ें: अब स्मार्ट कार्ड से भी कर सकेंगे नगर निगम को हाउस टैक्स भुगतान
यह भी पढ़ें: दूनवासियों को राहत, निगम के पांच दफ्तरों में बनेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।