Move to Jagran APP

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में बैकफुट पर आया नगर निगम Dehradun News

शहर में पसरा अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर एक सप्ताह पहले बड़ी कार्रवाई करने को तैयार दिख रहा नगर निगम आजकल बैकफुट पर है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 18 Jul 2019 07:15 PM (IST)
Hero Image
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में बैकफुट पर आया नगर निगम Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। शहर में पसरा अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर एक सप्ताह पहले बड़ी कार्रवाई करने को तैयार दिख रहा नगर निगम आजकल बैकफुट पर है। 

सप्ताहभर पूर्व डिस्पेंसरी रोड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों ने जो हंगामा किया, उसके बाद नगर निगम ने कभी इस तरफ का रुख नहीं किया। निगम ने व्यापारियों को 48 घंटे की मोहलत दी थी, जो बीते शुक्रवार खत्म हो चुकी, लेकिन नगर निगम ने दोबारा यहां झांकना गंवारा नहीं समझा। हां, दिखावे के लिए गांधी पार्क के आसपास छुटपुट अतिक्रमण जरूर हटाया, लेकिन नगर निगम के जाते ही ठेलियों से लेकर अस्थाई दुकानें फिर सज गईं। 

तीन हफ्ते पहले महापौर सुनील उनियाल गामा ने शहर में मुख्य बाजारों का निरीक्षण कर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। अगले ही दिन नगर निगम की टीम ने मोती बाजार में अतिक्रमण और कब्जों को हटाया तो एक फर्नीचर मालिक ने टीम पर हमला कर दिया। अभियान रुक गया और निगम कर्मी हड़ताल पर चले गए और जमकर हंगामा हुआ। 

हड़ताल तो एक दिन बाद खुल गई लेकिन एक सप्ताह तक अभियान ठप रहा। फिर निगम टीम ने एक हफ्ते बाद पुराने तहसील बाजार में जमकर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण जेसीबी से तोड़ डाले। तब लगा कि अब निगम सख्ती के मूड में है। निगम चार दिन फिर से शांत बैठ गया। 

इसके बाद बीते बुधवार को नगर निगम व पुलिस ने डिस्पेंसरी रोड पर नाले पर हुए अतिक्रमण को तोड़ना चाहा, लेकिन व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। अवैध कब्जे टूटने से बचाने को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं ने महापौर दरबार में भी दस्तक दी। 

महापौर ने व्यापारियों को बताया कि कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर हो रही है और रुकेगी नहीं। उन्हें अतिक्रमण हटाने को 48 घंटे की मोहलत दी गई। ये मोहलत बीते शुक्रवार सुबह तक थी, लेकिन मोहलत अब तक जारी है। नगर निगम ने पलटकर वहां रुख करना जरूरी नहीं समझा। 

नतीजा ये है कि डिस्पेंसरी रोड से लेकर धामावाला और पलटन बाजार तक दोबारा अतिक्रमण ने पांव पसार लिए हैं। निगम की अनदेखी के चलते बाजार में फुटपॉथ और सड़क पर व्यापारियों, फड़-ठेली वालों ने कब्जा जमा कर लिया है। निगम के बैकफुट पर आने से कई सवाल खड़े होने लगे हैं। 

अब दिखावे के लिए नगर निगम की टीम बाहर जरूर निकली मगर गांधी पार्क के बाहर छुटपुट कार्रवाई कर अभियान की समाप्ति कर दी। इस दौरान खराब पड़ी कुछ मशीनों केअलावा रेलिंग व एक गन्ने के रस की मशीन को कब्जे में लिया। टीम के जाने के बाद वहां दोबारा अतिक्रमण हो गया। 

राजपुर रोड से हटाए बैनर-पोस्टर

निगम टीम ने राजपुर रोड पर लगाए गए पोस्टर बैनर भी हटवाए। यहां बिजली के खंबों से लेकर पेड़ों आदि पर लोगों ने निजी विज्ञापन पट लगवाए थे, जिन्हें हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: दून में बरसात के दौरान अतिक्रमित नाले तलाश रहा निगम Dehradun News

यह भी पढ़ें: दून में बारिश के दौरान भी अतिक्रमण पर गरज रही जेसीबी Dehradun News

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम टीम को घेरा Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।