Move to Jagran APP

ऋषिकेश में हाट बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की

ऋषिकेश में आइडीपीएल हाट बाजार में एक पटरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिशन हत्या की बात सामने आ रही है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 03 Jun 2019 09:42 AM (IST)
Hero Image
ऋषिकेश में हाट बाजार में व्यापारी की गोली मारकर हत्या की
ऋषिकेश, जेएनएन। विस्थापित क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व स्वर्ण व्यापारी को गोली मारकर घायल करने के बाद सोना और नकदी लूट का खुलासा भी नहीं हुआ कि रविवार की रात आइडीपीएल हाट बाजार में एक पटरी व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिशन हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। 

आइडीपीएल हाट बाजार में रविवार की रात करीब 8:15 बजे गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक गोली चलाने वाला मौके से फरार हो चुका था। मौके पर हाट बाजार में पटरी लगाकर जूते चप्पल का कारोबार करने वाला रवि उर्फ रिंकू (32 वर्ष) पुत्र सूरज निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश नीचे गिरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिंकू को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पहुंचाया। जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

रिंकू के पिता सूरज ने बताया कि सब कुछ अचानक से हुआ। एक व्यक्ति आया उसने रिंकू की कनपटी पर तमंचा रखा और गोली चलाने के बाद भीड़ से निकल गया। हमलावर कौन था इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल का मुआयना किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। मृतक रवि उर्फ रिंकू का परिवार मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। पुख्ता तौर पर पुलिस को युवक की हत्या के कारण की जानकारी नहीं मिली है। प्राथमिक जांच में यही बात सामने आई है कि रवि उर्फ रिंकू की बहन से किसी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। रवि इन संबंधों के खिलाफ था। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: समर जहां हत्याकांड के शूटर को दून लाने में फंसा पेच, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: नशेड़ी ने मां बेटे को बेरहमी से लाठी से पीटपीट कर मार डाला, ससुर व बहू की भी हत्‍या की कोशिश

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।