Dehradun: कार से पानी के छींटे पड़ने पर मस्जिद से निकल रहे मुस्लिम व्यक्तियों ने चालक को पीटा, तनाव; PAC तैनात
Dehradun कार बैक करते समय सड़क से पानी के छींटे मस्जिद से निकल रहे मुस्लिम व्यक्तियों पर पड़ गए। जिस पर सात युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। भीमावाला में दो समुदायों के बीच विवाद को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार सात आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
By rajesh panwarEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 08 Jul 2023 07:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, विकासनगर: Dehradun News: भीमावाला में कार बैक करते समय सड़क से पानी के छींटे मस्जिद से निकल रहे मुस्लिम व्यक्तियों पर पड़ गए। जिस पर सात युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। हिंदू संगठनों के साथ पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। जिस पर सभी सात आरोपितों के खिलाफ बलवे, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
उधर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली पहुंच कर हालात की जानकारी ली। साथ ही पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में बराबर मूवमेंट बनाए रखने के निर्देश दिए। भीमावाला में दो समुदायों के बीच विवाद को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है।
वर्षा की वजह से सड़क पर हो रखा था जलभराव
पुलिस के अनुसार, भीमावाला निवासी शोभित शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। उसमें उसने कहा कि शुक्रवार को वह स्कूल से बच्चों को लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान वर्षा की वजह से सड़क पर जलभराव हो रखा था। कार बैक करते समय सड़क से पानी के छींटे मस्जिद की तरफ पड़े। जिसके चलते जुमे की नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहे जवल्ली पुत्र यासीन ने उसकी कार का दरवाजा खोला और उसके सीने पर घूंसा मारा।इसके बाद आरोपित का भाई मोहीन, बबलू, सेठ, खालिद, इसरार और अयूब निवासीगण भीमावाला ने उस पर हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही पूरा परिवार खत्म करने की धमकी दी। देखते ही देखते हमला करने वालों की संख्या 40 के करीब हो गई। उधर, कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, सात आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूरे बाजार की ड्रोन से की गई निगरानी
विकासनगर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर कोतवाली की पुलिस ने पूरे बाजार की ड्रोन से निगरानी की। हर तरह की गतिविधियों को चेक किया। बता दें कि गुरुवार को डीआइजी व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कोतवाली पहुंचकर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। प्रस्तारित वीडियो से माहौल बिगाड़ने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने को कहा था। साथ ही पूरे बाजार की ड्रोन से निगरानी करने को कहा था।माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने व मुचलका पाबंद करने के निर्देश दिए थे। सख्ती बरते हुए एसएसपी ने जरूरत पड़ने पर रासुका भी लगाने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के सख्त निर्देश के चलते शुक्रवार को कोतवाल संजय कुमार व बाजार चौकी प्रभारी विवेक भंडारी ने ड्रोन चलवाकर निगरानी की। चौकी प्रभारी ने बताया कि हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।