Mussoorie में पर्यटकों को थूककर परोसी चाय तो देहरादून के रेस्तरां में थूक लगाकर परोसी रोटी, हंगामे के बाद दो गिरफ्तार
Mussoorie Viral Video मसूरी के लाइब्रेरी चौक पर पर्यटकों को थूक मिलाकर चाय परोसने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो मुस्लिम युवक लंबे समय से पर्यटकों को चाय में थूक मिली चाय परोस रहे थे। एक पर्यटक ने इसका वीडियो बना लिया जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू संगठनों ने भी इस घटना का विरोध किया है।
संवाद सहयोगी, मसूरी। Mussoorie Viral Video: पहाड़ों की रानी मसूरी में लाइब्रेरी चौक पर पर्यटकों को थूक मिलाकर चाय परोसने की घटना को लेकर बवाल हो गया। आरोप है कि रेहड़ी लगाने वाले दो मुस्लिम युवक लंबे समय से पर्यटकों को चाय में थूक मिली चाय परोस रहे थे।
पिछले दिनों दून निवासी एक पर्यटक ने इसका वीडियो बना लिया। जिस पर दोनों युवकों ने पर्यटक से अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। पर्यटक की ओर से एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई। मामला सार्वजनिक होते ही मसूरी में हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए व बुधवार को जमकर हंगामा किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मसूरी पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर धार्मिक भावनाएं भड़काने व जनस्वास्थ्य से खिलवाड़ के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें- खाकी में मातृशक्ति का दबंग रूप हैं IPS Shweta Chaubey, निर्बल के लिए रक्षक तो समाज के द्रोहियों के लिए मर्दानी
रुमाली रोटी में थूक लगाकर ग्राहकों को परोसा
वहीं, दून शहर में भी इनामुला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में भी रुमाली रोटी में थूक लगाकर ग्राहकों को परोसने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट को बंद कराकर जांच शुरू कर दी है।मसूरी पुलिस को भेजा गया एक वीडियो
देहरादून के नेहरूग्राम निवासी हिमांशु विश्नोई की ओर से मंगलवार को मसूरी पुलिस को एक वीडियो भेजा गया, जिसमें एक युवक चाय के बर्तन में थूकता नजर आ रहा है। हिमांशु ने बताया कि मसूरी घूमने के दौरान वह लाइब्रेरी चौक पर वीडियो बना रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि रेहड़ी पर दो युवक चाय-मैगी व अन्य सामान बेच रहे हैं।
उनमें से एक युवक चाय के बर्तन में बार-बार थूककर चाय ग्राहकों को परोस रहा था। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को मामला सार्वजनिक होने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपितों की तेजी से तलाश शुरू कर दी।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए विदेश की तर्ज पर घूमने का नया ठिकाना, तारों की छांव में उठाएंगे पहाड़ी खाने का लुत्फ
दोपहर में पुलिस ने दोनों आरोपितों को धर दबोचा। एसएसपी अजय सिंह ने आरोपितों के नाम नौशाद व हसन अली बताए। दोनों आरोपित जमशेर कालाेनी थाना-खतौली जनपद-मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर आशारोड़ी में पकड़ा, जब दोनों मुजफ्फरनगर भाग रहे थे। आरोपित मसूरी के गाडीखाना किताबघर के पास किराये पर रह रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।