मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: लोक संस्कृति से सरोबार हुई पहाड़ों की रानी
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में आए लोक कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर पर्यटकों और मसूरी वासियों को मन मोह लिया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 08:47 AM (IST)
मसूरी, जेएनएन। मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल के दूसरे दिन लोक कलाकारों ने उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब और कश्मीर की लोक संस्कृति की छटा बिखरी। इस दौरान लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक प्रेमियों को लोक संस्कृति से सरोबार किया।
मसूरी में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में आए लोक कलाकारों ने लंढौर चौक, कुलड़ी, शहीद स्थल झूलाघर, गढ़वाल टैरेस और गांधी चौक बैंड स्टेंड पर अपने-अपने राज्यों की लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर पर्यटकों और मसूरी वासियों को मन मोह लिया।
हिमाचल प्रदेश के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत व नृत्य से ऐसा समां बांधा की दर्शक देर तक थिरकते रहे। पंजाब के लोक कलाकारों के भांगड़ा व गिद्धा लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में रंग जमा दिया। थौलधार सांस्कृतिक लोक कला मंच, राजेश्वरी करुणा स्कूल कैम्पटी के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की तालियां बटोरीं।
इसके अलावा गढ़वाल टैरेस पर सुबह सात बजे मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विभिन्न आयुवर्गों में क्रासकंट्री दौड़ आयोजित की गई। दोपहर में लायंस व लायनेस क्लब मसूरी ने फैंसी ड्रेस शो और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। फैंसी ड्रेस शो में नन्हे मुन्नों बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रैंप पर वाक कर दिल जीत लिया। दोपहर बाद माल रोड पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की केंद्रीय कराटे टीम ने मार्शल आर्ट की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। गढवाल टैरेस सभागार में इतिहासकार गोपाल भारद्वाज की मसूरी के 200 साल के इतिहास से जुड़े फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शानदार आगाज, जमकर झूमे पर्यटकयह भी पढ़ें: दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या संग 40 दिन यहां शूटिंग करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।