Namami Gange: प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार में नमामि गंगे शामिल
गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए एनएमसीजी के तहत चल रही नमामि गंगे परियोजना को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार में शामिल कर लिया गया है।
By Edited By: Updated: Wed, 22 Jul 2020 02:22 PM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। राष्ट्रीय नदी गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के तहत चल रही नमामि गंगे परियोजना को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार में शामिल कर लिया गया है। एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने मंगलवार को उत्तराखंड राज्य परियोजना प्रबंधन समूह (एसपीएमजी) नमामि गंगे और विभिन्न जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने राज्य में गंगा से लगे सभी सात जिलों की जिला गंगा कमेटियों के कार्यों का ब्योरा एनएमसीजी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पिछले 14 दिसंबर को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई नेशनल गंगा काउंसिल की बैठक में नमामि गंगे को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार में शामिल करने का निर्णय लिया गया था। मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एनएमसीजी के महानिदेशक मिश्रा ने कहा कि नमामि गंगे को इस पुरस्कार में शामिल किया गया है।
उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों के 57 जिलों में नमामि गंगे के तहत जिला गंगा कमेटियां कार्यरत हैं। बेहतर कार्य करने वाली इन कमेटियों के आवेदन इस पुरस्कार के लिए भेजे जाने हैं। राज्य की ओर से कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए अपर सचिव और कार्यक्रम निदेशक (नमामि गंगे) उदयराज सिंह के अनुसार एनएमसीजी के महानिदेशक ने राज्य की सभी सात जिला गंगा कमेटियों के कार्यों का ब्योरा तैयार करने को कहा है। इस बारे में जिला गंगा कमेटियों के अध्यक्ष, सचिवों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिलेवार यह ब्योरा एनएमसीजी को भेजा जाएगा, जिससे प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 15 अगस्त से पहले आवेदन हो सकें। यह पुरस्कार सिविल सेवा दिवस के मौके पर प्रदान किए जाएंगे। कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तरकाशी, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, टिहरी के डीएम और अन्य जिलों के वनाधिकारी, एसपीएमजी के विशेषज्ञ अक्षय कुमार (पर्यावरण), पूरन चंद्र कापड़ी (संचार), पीयूष कुमार (रिवर फ्रंट), रोहित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।