नरेंद्र सिंह नेगी और कल्पना चौहान को संस्कृति रत्न सम्मान
प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और लोक गायिका कल्पना चौहान को उत्तराखंड संस्कृति रत्न सम्मान से नवाजा गया।
By Edited By: Updated: Sun, 29 Dec 2019 05:24 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव 'हमारी संस्कृति हमारी विरासत' में प्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और लोक गायिका कल्पना चौहान को उत्तराखंड संस्कृति रत्न सम्मान से नवाजा गया। यह यह पुरस्कार शिक्षा सचिव डॉ. आर मीनाक्षीसुंदरम ने प्रदान किया।
महोत्सव में गढ़वाली, कुमाऊंनी ओर जौनसारी लोकगीत और नृत्यों ने समा बांध दिया। शनिवार को इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के सभागार में को उत्तराखंड लोक संस्कृति की बयार बही। सुदूर क्षेत्रों से आई सास्कृतिक टोलियों ने पहाड़ की लोक संस्कृति को मंच में उतरा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ विवि के योग विभाग के छात्रों ने गणेश वंदना के साथ किया। उसके बाद छात्र-छात्राओं ने दैणा होई जा मोरी का गणेश, मांगल गीत प्रस्तुत किया। जय महासू बिस्सू कला समिति चकराता की टीम ने थाली नृत्य के साथ महासू वंदना की। दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों की प्रतिभा का सम्मान दिया। पिंडर घाटी बहुउद्देशीय विकास और सास्कृतिक समिति चमोली की टीम ने पांडव नृत्य, बीर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। आदर्श कला समिति अल्मोड़ा ने कुमाऊं के छोलिया नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी।
लोक गायक को दिए 51-51 हजार
श्री गुरु रामराय विवि प्रबंध समिति की ओर से लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और लोक गायिका कल्पना चौहान को 51-51 हजार रुपये का चेक सम्मान स्वरूप दिया। उन्हें विवि की ओर से प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया गया। नरेंद्र सिंह नेगी व कल्पना चौहान ने बाधा समा लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी व कल्पना चौहान ने अपने लोकप्रिय गीतों से समारोह में समा बाध दिया। नेगी ने उत्तराखंडी परवासी भै बंधों जी गया जागी रयांं लागी बाडुली गीत के माध्यम से प्रवासी उत्तराखंडियों को याद किया। उन्होंने उं गावों जाडूं छौं जख मेरी माया रैैंदी गीत के माध्यम से गाव की यादें दिलाई। कल्पना चौहान ने फ्वां बाघा रे गीत सहित कई लोक गीत गाकर पर्वतीय लोक संस्कृति से दर्शकों को रूबरू कराया।
विवि में शुरू होंगे इंजीनियरिंग कोर्सेज
श्री गुरुराम राय विवि के कुलसचिव डॉ. मनोज राणा ने कहा कि इस सत्र से विवि इंजीनियरिंग के डिग्री व डिप्लोमा कार्सेज शुरू करने जा रहा है। इसके अंतर्गत बीटेक कम्प्यूटर सिविल व बीटेक एग्रीकल्चर के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।