Move to Jagran APP

पीएम मोदी की बायोपिक में दून के नरेश वोहरा ने निभाया ये किरदार

पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक में दून के नरेश वोहरा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने फिल्म में मुरली मनोहर जोशी की भूमिका निभाई है।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:11 AM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी की बायोपिक में दून के नरेश वोहरा ने निभाया ये किरदार
देहरादून, जेएनएन। पीएम मोदी पर बन रही बायोपिक में दून के नरेश वोहरा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने फिल्म में मुरली मनोहर जोशी की भूमिका निभाई है। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पांच अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें दून के कलाकारों ने भी अहम रोल निभाए हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के कई जिलों में की गई है। फिल्म में रेसकोर्स निवासी नरेश वोहरा ने भी मुरली मनोहर जोशी के 60 से 65 उम्र का रोल निभाया है। उनकी राजनीतिक जीवन से जुड़े पहलुओं को दिखाया जाएगा। 

इस फिल्म को लेकर नरेश वोहरा बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म अच्छी चलेगी और उनके किरदार को भी नोटिस किया जाएगा। इस फिल्म में उनके अलावा दून के सतीश शर्मा ने भी विलेन का किरदार निभाया है। नरेश ने इससे पहले 1982 में दून की पहली फिल्म दलदल बनाई थी। इसके बाद उन्होंने कई शॉर्ट फिल्में बनाईं और उनमें काम किया। 

सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन

सोनी टीवी की ओर से आयोजित रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, ब्राह्मणवाला में होने जा रहे हैं। इसके लिए कई प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 

बुधवार को भी कई संगीत प्रेमियों ने अपना उत्साह जाहिर करते हुए स्कूल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए संपर्क किया। देहरादून के कई सिंगर ऐसे भी हैं जो इस शो में अपना जौहर पहले भी दिखा चुके हैं। शो में 15 साल तक के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। 

ऑडिशन के लिए मुंबई से 50 लोगों की टीम आ रही है, जिसमें सोनी चैनल के तीन निर्णायक, टैक्नीशियन व कर्मी दल के अन्य सदस्य शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार इसमें करीब 700 से 800 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम के साथ पागलपंती में दर्शकों को गुदगुदाती नजर आएंगी उर्वशी रौतेला

यह भी पढ़ें: फिल्म बधाई हो के संवाद लिखने वाले दून के अक्षत को मिला फिल्म फेयर अवार्ड

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर छाया फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।