Move to Jagran APP

आइआरडीई व डील में लगाई गई रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी, देख छात्र हुए रोमांचित

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य पर आइआरडीई व डील में रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसे देख छात्र रोमांचित हुए।

By Edited By: Updated: Wed, 15 May 2019 08:30 AM (IST)
Hero Image
आइआरडीई व डील में लगाई गई रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी, देख छात्र हुए रोमांचित
देहरादून, जेएनएन। जो रक्षा उत्पाद सेना की मारक क्षमता को अचूक बनाते हैं, उन्हें करीब से देखकर दून के छात्र और आमजन रोमांचित हुए बिना न रह सके। मौका था राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के उपलक्ष्य पर आइआरडीई व डील में आयोजित की गई रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी का। इस दौरान छात्रों ने वैज्ञानिकों व तकनीकी कार्मिकों से रक्षा उत्पादों को लेकर तमाम सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासा भी शांत की।

सोमवार को यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आइआरडीई) में रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी लेजर रेंज फाइंडर, टी-90 टैंक के लेजर टार्गेट डेजिग्नेटर, उन्नत चालक नाइट साइट, हैंडहेल्ड थर्मल इमेजिंग कैमरा, इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी गई। इससे पहले प्रदर्शनी का उद्घाटन ऑर्डनेंस फैक्ट्री के वरिष्ठ महाप्रबंधक डीएम पुरी ने किया। इस अवसर पर निदेशक बेंजामिन लॉयनल, वरिष्ठतम वैज्ञानिक जेपी सिंह, बीएस चौहान, प्रदर्शनी के समन्वयक नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

बेहतर संचार सेना की ताकत : शर्मा

डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लिकेशंस लैबोरेटरी (डील) में भी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शन का उद्घाटन करते हुए डील के निदेशक पीके शर्मा ने बताया कि उनकी उनकी लैब किस तरह भारतीय सेना की संचार व्यवस्था व डाटा लिंक प्रणाली को बेहतर बनाने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि संचार प्रणाली को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में निरंतर शोध चल रहा है और यह किसी भी सेना की ताकत का अभिन्न हिस्सा होती है। इस दौरान प्रदर्शनी में सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियोज, सेटकॉम टर्मिनल, वेरी लो फ्रीक्वेंसी, ट्रोपोस्कैटर कम्युनिकेशन, एंटी-जाम डाटालिंक्स आधारित आदि उत्पादों को सार्वजनिक किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक वीके कौशिक, दीपक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: ऊर्जा के लिए लोकनीति, प्रबंधन और आर्थिक सुधार जरूरी, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: इस बीमारी से 30 दिन खुला रहा मरीज का मुंह, डॉक्टरों ने की सर्जरी

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।