Move to Jagran APP

अगर आप नीट में ले आए 560-570 मार्क्स तो सीट पक्की, जानिए कहां कितने अंक तक दाखिला

NEET 2021 नीट में सम्मालित हुए छात्र अब परिणाम की उधेड़बुन में हैं। वह अब नंबरों की गणित में उलझे हैं। साथ में मन में यह सवाल भी है कि सरकारी या निजी मेडिकल कालेज में कितने अंक पर उन्हें दाखिला मिलेगा।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 27 Sep 2021 10:02 PM (IST)
Hero Image
अगर आप नीट में ले आए 560-570 मार्क्स तो सीट पक्की, जानिए कहां कितने अंक तक दाखिला।
जागरण संवाददाता, देहरादून। NEET 2021 राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में सम्मालित हुए छात्र अब परिणाम की उधेड़बुन में हैं। वह अब नंबरों की गणित में उलझे हैं। साथ में मन में यह सवाल भी है कि सरकारी या निजी मेडिकल कालेज में कितने अंक पर उन्हें दाखिला मिलेगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि राज्य के सरकारी मेडिकल कालेज में सामान्य वर्ग की कट आफ तकरीबन 560-570 अंक तक रहने वाली है। आपका आकलन इससे ज्यादा अंकों का है, तो सीट पक्की समझिए।

बता दें कि एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष-यूजी व वेटरनी में दाखिला नीट में प्राप्त अंकों को आधार पर होता है। 12 सितंबर को नीट का आयोजन किया गया था और अब छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही अंकों का अनुमान भी लगाए बैठे हैं। इस परीक्षा में 180 प्रश्न हल करने होते हैं। आए हैं। हर एक सवाल चार नंबर का और गलत जवाब पर एक नंबर कट जाते है। 720 अंक की परीक्षा में यदि कोई छात्र 560-570 के आसपास स्कोर करता है तो उसकी सीट राज्य के सरकारी मेडिकल कालेज में लगभग पक्की है।

पिछले साल की स्थिति यदि देखें तो सरकारी मेडिकल कालेज में  सामान्य वर्ग के छात्र को 567 अंक तक सीट मिली थी। जबकि निजी कालेज में राज्य कोटा की सीट 341 अंक तक मिली। बता दें कि राज्य में तीन सरकारी मेडिकल कालेज हैं। दून, हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कालेज में दाखिले को खासी मारामारी रहती है। एक उम्मीद ये भी है कि इस साल अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मान्यता मिल जाए। ऐसा हुआ तो छात्रों को सामने दाखिले के और भी विकल्प खुल जाएंगे। साथ ही कटआफ भी कुछ नीचे जा सकती है।

कहां कितने अंक तक दाखिला (2020 मापअप राउंड)

हल्द्वानी मेडिकल कालेज

एससी-महिला: 390

अनारक्षित-ओपन: 567

अनारक्षित-महिला: 585

दून मेडिकल कालेज

एससी-ओपन: 429

अनारक्षित-स्वतंत्रता सेनानी: 195

अनारक्षित-ओपन:615

श्रीनगर मेडिकल कालेज

अनारक्षित-ओपन: 567

हिमालयन इंस्टीट्यूट, जौलीग्रांट

ओबीसी-ओपन: 295

एससी-ओपन: 137

एसटी-महिला: 377

एसटी-ओपन: 215

अनारक्षित: 382

अनारक्षित-ओपन: 378

अनारक्षित-महिला: 426

एसजीआरआर मेडिकल कालेज

अनारक्षित: 341

अनारक्षित-ओपन: 459

अनारक्षित-महिला: 377

सीमा डेंटल कालेज

ओबीसी-ओपन:159

अनारक्षित:237

अनारक्षित-ओपन: 173

अनारक्षित-महिला: 331

उत्तरांचल डेंटल कालेज

अनारक्षित: 346

अनारक्षित-महिला:222

नारायण स्वामी डेंटल कालेज

अनारक्षित-ओपन:223

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।