NEET Exam 2021: दून में 18 केंद्रों पर होगा नीट का आयोजन, जानिए क्या पहन सकते हैं क्या नहीं
NEET Exam 2021 नीट के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा 12 सितंबर को होगी। इसके लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तो चलिए आपको बताते है कि दून में परीक्षा के लिए क्या तैयारियां की गई हैं और कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Wed, 08 Sep 2021 01:37 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। NEET Exam 2021 राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। परीक्षा 12 सितंबर को होगी। इसके लिए जिले में कुल 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तो चलिए आपको बताते है कि दून में परीक्षा के लिए क्या तैयारियां की गई हैं और कहां-कहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कोरोना को देखते हुए परीक्षा के लिए खास प्रोटोकाल बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर एक कक्ष में अधिकतम 12 छात्र बैठ सकेंगे। शारीरिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग समय पर प्रवेश कराया जाएगा और इसी प्रकार निकासी होगी। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने बताया कि प्रवेश द्वार पर भीड़ से बचने के लिए रिपोर्टिंग के लिए अलग-अलग स्लाट दिए जाएंगे। इसके अलावा स्टाफ और अभ्यर्थियों की थर्मो गन से जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्र के बाहर इंतजार करते वक्त भी छात्र शारीरिक दूरी का पालन करें, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था बनाई जा रही है। सभी अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी अनिवार्य होगी। अभ्यर्थियों को दस्तावेज बिना किसी को छुआए परीक्षा कक्ष में प्रदर्शित करने होंगे। अभ्यर्थी पारदर्शी पानी की बोतल, छोटे हैंड सैनिटाइजर व परीक्षा से संबंधित दस्तावेज कक्ष में ले जा सकेंगे।
ये हैं परीक्षा केंद्र एशियन स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, केवि बीरपुर, केवि एफआरआइ, केवि ओफडी, केवि ओएनजीसी, केवि अपर कैंप, एसजीआरआर बांबे बाग, एसजीआरआर पटेलनगर, एसजीआरआर रेसकोर्स, एसजीआरआर राजा रोड, एसजीआरआर तालाब, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, शिवालिक कालेज आफ इंजीनियरिंग, सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश, निर्मल आश्रम ऋषिकेश।
क्या पहने सकते हैं और क्या नहीं -सभी अभ्यर्थियों के लिए मास्क और ग्लव्स पहनना जरूरी है। -पारंपरिक कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्र पर जाने की अनुमति है। -पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए लंबी बांह के कपड़े पहनने की अनुमति नहीं। -अभ्यर्थी स्लिपर और सैंडल पहन कर आ सकते हैं, जूते पहनने की अनुमति नहीं है। -गहने या इसी तरह के दूसरे पहनी जाने वाली चीजें पहनने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें- Freedom Fighters History: स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के बारे में जानेगा हर बच्चा, जानिए कैसे इन चीजों की मनाही ज्योमेट्री या पेंसिल बाक्स, हैंडबैग, पर्स, मुद्रित या हाथ से लिखा पेपर, स्टेशनरी, खुले या पैक्ड खाद्य पदार्थ, मोबाइल फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डाक्युपेन, स्लाइड रूल्स, लाग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, इलेक्ट्रानिक वाच, इलेक्ट्रानिक गैजेट।
यह भी पढ़ें- Pathshala of Doordarshan: दूरदर्शन की पाठशाला में पहुंचे 20 फीसद, इन तीन जिलों के छात्रों को सबसे ज्यादा लाभ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।