Move to Jagran APP

रायवाला के हरिपुरकलां और डोईवाला के फतेहपुर टांडा में बने नए कंटेनमेंट जोन

रायवाला के हरिपुरकलां और डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत जीवनवाला ग्राम सभा फतेहपुर टांडा गांव नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। इस इलाके को सील कर दिया गया है।

By Edited By: Updated: Fri, 29 May 2020 06:20 PM (IST)
Hero Image
रायवाला के हरिपुरकलां और डोईवाला के फतेहपुर टांडा में बने नए कंटेनमेंट जोन
रायवाला (देहरादून), जेएनएन। रायवाला के हरिपुरकलां मोतीचूर वार्ड नंबर दो निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके आवासीय क्षेत्र कॉलोनी को प्रशासन ने पाबंद कर दिया है। पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति समेत उसकी पत्नी व बेटी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है, जबकि उनके सीधे संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।

शुक्रवार को उप जिलाधिकारी प्रेमलाल व थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी की मौजूदगी में मोतीचूर कॉलोनी के वार्ड नंबर दो, जहां कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति रहता है, उस क्षेत्र को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां करीब 40 परिवार पाबंद किए गए हैं। पुलिस ने कॉलोनी के लोगों के लिए राशन व जरूरी सामान पहुंचाने की व्यवस्था भी की है।

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति ऑटो चालक है। वह अपनी गर्दन पर काफी दिनों से चली आ रही सूजन को दिखाने के लिए एम्स ऋषिकेश की ओपीडी में गया था। बीती 25 मई को उनका कोविड सैंपल लिया गया, जो पॉजिटिव पाया गया। उनके घर पर पत्नी व एक बेटी है। पत्नी व बेटी का भी कोविड सैंपल लिया गया है। पुलिस उनके कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में जुटी है। जिसमें यह बात पता चली कि कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति एक स्थानीय प्राइवेट फार्मेसिस्ट से इंजेक्शन भी लगवाते थे। फार्मेसिस्ट की हरिपुरकलां में मेडिकल शॉप है। वहीं, उसकी पत्नी आस-पास के कुछ घरों में काम करती है। इन सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

उधर, ग्राम प्रधान गीतांजली जखमोला ने बताया कि गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है। कोरोना से बचाव के लिए गांव के सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं। 

फतेहपुर टांडा का इलाका प्रशासन ने किया सील 

डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत जीवनवाला ग्राम सभा फतेहपुर टांडा गांव निवासी 27 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर पुलिस ने शुक्रवार को आसपास का इलाका सील कर दिया। 

शुक्रवार को एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश द्वारा जारी रिपोर्ट में फतेहपुर टांडा निवासी 27 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस महिला के पति का मार्च में एक्सीडेंट हो गया था। जिसे पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हालत में सुधार न होने के कारण बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद इस महिला के पति को ऋषिकेश एम्स में ट्रांसफर कर दिया गया था। गांव से यह महिला रोजाना एम्स में भर्ती अपने पति की खैर खबर लेने के लिए एम्स हॉस्पिटल में लगातार आती-जाती रही है।

इस दौरान यह महिला भी कोरोना पॉजिटिव हो गई है। एहतियात के तौर पर स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। डोईवाला अस्पताल अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने बताया कि महिला को दून हॉस्पिटल देहरादून क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। महिला के सास-ससुर, बच्चे व ननद इत्यादि परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन कर इस महिला की अब ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इलाके में निगरानी भी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Zones: दून में एक दिन में सर्वाधिक चार कंटेनमेंट जोन, जानिए कौन से क्षेत्र हैं शामिल

लालतप्पड़ पुलिस इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बताया कि जीवनाला फतेहपुर टांडा के वार्ड नंबर नौ गोर्खाली बस्ती वार्ड मार्ग, हिमालय आयुर्वेदिक कॉलेज, प्राइमरी स्कूल, एएनएम सेंटर की सीमा के आसपास दो जगहों पर बैरिकेडिंग लगाकर नाकेबंदी की गई है। दोनों जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स में कोरोना संक्रमितों की रिमोट पद्धति से मॉनिटरिंग शुरू

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।