Move to Jagran APP

देहरादून में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम नया प्लान तैयार Dehradun News

घंटाघर क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल नाकाम होने के बाद पुलिस ने नए सिरे से प्लान तैयार किया है। अब दावा किया गया है कि पूर्व में मिली खामियों को दूर कर लिया गया है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 23 Jan 2020 01:47 PM (IST)
Hero Image
देहरादून में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम नया प्लान तैयार Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। घंटाघर क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल नाकाम होने के बाद पुलिस ने नए सिरे से प्लान तैयार किया है। अब दावा किया गया है कि पूर्व में मिली खामियों को दूर कर लिया गया है। 24 जनवरी को इसका ट्रायल किया जाएगा। यदि प्रयोग सफल रहा तो उसे आगे के लिए लागू कर दिया जाएगा। 

डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि उन्होंने खुद घंटाघर, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक आदि चौराहों का निरीक्षण कर प्लान को तैयार किया है। नए यातायात प्लान के ट्रायल के पूर्व दर्शन लाल चौक तथा ओरिएंट चौक पर लेफ्ट टर्न हेतु एमडीडीए द्वारा लगाए गए ब्लॉक को हटवा दिया गया है। रविवार को हुए ट्रायल में आई खामियों को दूर करने का किया दावा, शुक्रवार को होगा ट्रायल, डीआइजी ने कहा-सफल होने पर किया जाएगा लागू 

यह होगा ट्रैफिक प्लान

  • चकराता रोड से दर्शन लाल चौक, ईसी रोड, धर्मपुर चौक व प्रिंस चौक जाने वाले सभी वाहन घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर सड़क के दाहिने भाग में चलेंगे। ओरिएंट चौक पहुंचकर राजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन ओरिएंट चौक के बाएं भाग में खुले कट से राजपुर की ओर जाएंगे तथा अन्य वाहन कनक चौक की ओर मुड़ जाएंगे।
  • कनक चौक से ईसी रोड जाने वाले वाहन रोजगार चौराहे से सर्वे चौक होते हुए ईसी रोड की ओर जाएंगे।
  • कनक चौक से दर्शन लाल चौक, घंटाघर धर्मपुर, दून हॉस्पिटल जाने वाले वाहन लैंसडौन चौक की ओर मुड़ जाएंगे।
  • लैंसडौन चौक से सभी वाहन दर्शन लाल चौक की ओर भेजे जाएंगे व अपने गंतव्य स्थान को जाएंगे। राजपुर रोड से घंटाघर, चकराता रोड जाने वाले समस्त वाहन ओरिएंट चौक से कनक चौक की ओर मुड़ जाएंगे।
  • एमकेपी चौक से क्रास रोड की ओर जाने वाले वाहन एसबीआई मेन ब्रांच कट से मनोज क्लीनिक होते हुए क्रास रोड की ओर जाएंगे।
  • बुद्धा चौक से क्रास रोड की ओर वन वे व्यवस्था रहेगी। कोई भी वाहन क्रास रोड से बुद्धा चौक की ओर नहीं आएगा। बुद्धा चौक से क्रास रोड की ओर वाहन जा सकते हैं।
  • सीजीएम तिराहे से मनोज क्लिनिक की ओर वन वे व्यवस्था रहेगी। कोई भी वाहन मनोज क्लीनिक से सीजीएम तिराहे की ओर नहीं जाएगा।
  • बुद्धा चौक से दर्शन लाल चौक, राजपुर रोड व सचिवालय की ओर जाने वाले वाहन लैंसडौन चौक होते हुए दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए अपने गंतव्य को रवाना किए जाएंगे।
  • लैंसडौन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को दर्शन लाल चौक से घंटाघर की ओर सड़क के दाहिने भाग में भेजा जाएगा। राजपुर रोड जाने वाले वाहन सड़क के दाहिने भाग में दाहिने लाइन में चलेंगे व चकराता रोड जाने वाले वाहन दाहिने भाग के बाएं लाइन में चलेंगे। घंटाघर के सामने खुले कट से चकराता रोड जाने वाले वाहन चकराता रोड की ओर मुड़ जाएंगे व राजपुर रोड जाने वाले वाहन घंटाघर से दाहिने भाग में बायें लाइन में चलकर ओरियंट चौक की ओर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक को लेकर इन दिनों वैज्ञानिक बनी हुई दून पुलिस

  • तहसील चौक से राजपुर रोड जाने वाले वाहन दर्शन लाल चौक से सड़क के दाहिने भाग में मुड़कर दाहिने लाइन में चलेंगे व चकराता रोड जाने वाले वाहन सड़क के बाएं भाग में चलेंगे, दर्शन लाल चौक व बुद्धा चौक के मध्य कोई भी वाहन नहीं चलेगा।
  • तनेजा ऑप्टिकल से कनक चौक की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: नया ट्रैफिक प्लान से कुछ नहीं तो तजुर्बा ही सही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।