New Year 2024: मसूरी की वादियों में मनाना है न्यू ईयर सेलिब्रेशन, यहां पढ़ लें डायवर्जन से लेकर पार्किंग की डिटेल
New Year 2024 नववर्ष के लिए उत्तराखंड में लगातार पर्यटक पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में नए साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली से लेकर यूपी से लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। मसूरी हरिद्वार और ऋषिकेश आने वालों के लिए यातायात प्लान तैयार हो गया है।
जागरण संवाददाता, देहरादून। नववर्ष के समय मसूरी आने वाले पर्यटकों का दबाव देहरादून शहर में भी पड़ता है। पिछले साल नववर्ष के अवसर पर मसूरी से लेकर दून तक जाम के झाम से लोग परेशान रहे। इस बार यह समस्या न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को दून के बाहरी मार्गों से मसूरी भेजने का प्लान तैयार किया है। जिससे दून शहर में वाहनों का दबाव न पड़े।
आशारोड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को आइएसबीटी, शिमला बाईपास, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड व कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचेंगे। वहीं हरिद्वार व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले पर्यटक हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला यू टर्न, कैलाश अस्पताल, छह नंबर पुलिया, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन होते हुए कुठालगेट से मसूरी पहुंचेंगे।
यातायात प्लान तैयार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को देहरादून व मसूरी में भीड़ की संभावना को देखते हुए दून पुलिस ने अन्य प्रदेशों से मसूरी व ऋषिकेश आने-जाने वाले पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए यातायात प्लान तैयार किया है। साथ ही वाहनों की समुचित पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।भारी वाहनों की नो एंट्री
नववर्ष की पूर्व संध्या व नववर्ष को देखते हुए मसूरी डायवर्जन व बाटाघाट चेक पोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को 31 दिसंबर को सुबह आठ बजे से एक जनवरी रात 12 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए लिस ने 10 जगह बैरियर लगाए हैं, जहां वाहनों की चेकिंग की जाएगी।
रूट डायवर्जन के बाद ऐसे पहुंचे मसूरी
दिल्ली से रुड़की-सहारनपुर से मोहंड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान दिल्ली-रुड़की-सहारनपुर व मोहंड से आने वाले वाहन चालक आशारोड़ी, आइएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड व कुठाल गेट होते हुए मसूरी पहुंचेंगे।दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान हरिद्वार व ऋषिकेश से मसूरी जाने वाले पर्यटक हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला यू टर्न, कैलाश अस्पताल, छह नंबर पुलिया, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, साईं मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन होते हुए कुठालगेट से मसूरी।
मसूरी से दिल्ली, सहारनपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार व विकासनगर जाने के लिए वापसी रूट पर्यटक मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मंदिर, किरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार व आइएसबीटी की ओर जा सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।गूगल मैप से आवाजाही में होगी आसानी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूरे रूट को गूगल मैप पर डाला गया है। पर्यटकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट गूगल मैप पर डाला गया है। पर्यटक जीपीएस के माध्यम से भी आसानी से रूट के माध्यम से मसूरी पहुंच सकते हैं। इसके अलावा दोनों बाईपास रूटों पर पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए यातायात प्लान
- मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग क्रेग से जेपी बैंड व जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जाएगा, जोकि वन-वे रहेगा ।
- पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़े मोड से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जाएगा।
- लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टाक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड की ओर भेजा जाएगा।
- धनोल्टी व बाटाघाट से आने वाले ट्रैफिक को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट करके झड़ीपानी से होते हुए मेन रोड की तरफ भेजा जाएगा।
मसूरी क्षेत्र में यहां किए जाएंगे वाहन पार्क
- पिक्चर पैलेस से लंढौर रोड, जैन धर्मशाला तक रोड के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किंग
- कंपनी गार्डन पार्किंग
- एमडीडीए की लाइब्रेरी पार्किंग
- पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड
- सिलिएस्टन पार्किंग पिक्चर पैलेस
- एमडीडीए पार्किंग लंढौर
- टाउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी
- किंग ग्रेग पार्किंग
- मल्टीस्टोरी पार्किंग कैंपटी स्टैंड
ऋषिकेश के लिए यह रहेगी यातायात व्यवस्था
- हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।
- भरत विहार, चंद्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी।
- सवारी वाहन और स्थानीय वाहनों को श्यामपुर से मुख्य मार्ग से होते हुए शहर में प्रवेश की छूट रहेगी ।
- ट्रैफिक का दबाव कम रहने पर अन्य राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे।
- ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जाएगा।
ये बातें भी जानें
- हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आने वाले पर्यटक वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए ऋषिकेश भेजा जाएगा।
- भरत विहार, चंद्रभागा नदी किनारे और पुराने रेलवे स्टेशन के पास वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग रहेगी।
- सवारी वाहन और स्थानीय वाहनों को श्यामपुर से मुख्य मार्ग से होते हुए शहर में प्रवेश की छूट रहेगी ।
- ट्रैफिक का दबाव कम रहने पर अन्य राज्यों के वाहन हरिद्वार बाईपास मार्ग से ऋषिकेश की ओर आ सकेंगे।
- ऋषिकेश से हरिद्वार जाने के लिए बाईपास स्थित मनसा देवी फाटक से बैराज होते हुए चीला रोड की ओर यातायात को भेजा जाएगा।
यहां लगाए जाएंगे बैरियर
- जोगीवाला
- बंगाली कोठी
- सहस्रधारा क्रासिंग
- महाराणा प्रताप चौक, रायपुर
- मसूरी डायवर्जन
- शिमला बाईपास
- आशारोड़ी
- कुठालगेट
- बल्लूपुर चौक
- साईं मंदिर