विधानसभा सत्र में सरकार को फॉरेस्ट गार्ड भर्ती प्रकरण पर घेरेगी कांग्रेस
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ी बेरोजगारी प्रदेश में शराब सस्ती व आम आदमी के खान-पान से लेकर महंगाई जैसे मुद्दों पर कांग्रेस विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी।
By Edited By: Updated: Tue, 03 Mar 2020 08:10 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भारी गड़बड़ी, बेरोजगारी, प्रदेश में शराब सस्ती व आम आदमी के खान-पान से लेकर दैनिक उपभोग की वस्तुएं महंगी होने जैसे मुद्दों पर कांग्रेस विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी। सोमवार शाम नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि नौजवानों को रोजगार देने की सरकार की घोषणा फेल हो चुकी है। सरकारी महकमों में भर्ती परीक्षाओं में एक के बाद एक धांधली सामने आ रही हैं। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा ने सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खोल दी है। सोमवार को तो पेपर लीक होने तक का नया मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के जरिए प्रदेश में धांधली से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा निरस्त करने का सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है। प्रदेश में शराब सस्ती हो गई है, लेकिन अन्य सब सामान महंगे हो गए हैं। खाने-पीने का सामान, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बसों का किराया महंगा होने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा, विधायक काजी निजामुद्दीन, गोविंद सिंह कुंजवाल, आदेश कुमार, राजकुमार मौजूद रहे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बैठक के कुछ देर बार गैरसैंण पहुंचे।
यह भी पढ़ें: अब नेताजी चले केजरीवाल की चाल, सत्ता में आए तो सबके लिए बिजली-पानी फ्री
विधायक हरीश धामी खफा कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में विधायक हरीश धामी शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना सोमवार को दो बजे थी, बाद में बैठक चार बजे तय की, लेकिन उन्हें सूचित नहीं किया गया। इस कारण वह चार बजे बैठक में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है। जानबूझकर उन्हें बैठक में नहीं बुलाया गया। उन्होंने मंगलवार सुबह पार्टी की होने वाली बैठक में भी शामिल नहीं होने के दिए संकेत दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।