सड़क दुर्घटना में एक किशोरी की मौत, एसडीएम ऋषिकेश समेत आठ घायल Dehradun News
ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड के पास एसडीएम ऋषिकेश की और विक्रम वाहन की टक्कर में एक किशोरी की मौत हो गई जबकि एसडीएम समेत आठ लोग घायल हो गए।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 15 Aug 2019 08:25 AM (IST)
ऋषिकेश, जेएनएन। बुधवार सुबह ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर सात मोड के पास एसडीएम ऋषिकेश की और विक्रम वाहन की टक्कर में एक किशोरी की मौत हो गई, जबकि एसडीएम समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ऋषिकेश देहरादून के बीच सात मोड़ के समीप करीब 10:15 बजे यह दुर्घटना हुई। उपजिलाधिकारी प्रेमलाल तहसील में नाजिर सुनील भट्ट के साथ ऋषिकेश आ रहे थे। उपजिलाधिकारी का सरकारी वाहन मंगलवार को खराब हो गया था। वह अपनी आई10 कार के जरिये रानीपोखरी से ऋषिकेश आ रहे थे। इसी दौरान सात मोड़ के पास उनकी कार एक विक्रम वाहन से टकरा गई। सूचना पाकर कोतवाली से पुलिस और 108 सेवा मौके पर पहुंची। दुर्घटना में विक्रम वाहन में सवार 7 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय लाया गया है। घायल तनु (17 वर्ष) पुत्री दिनेश निवासी रानीपोखरी को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी।उधर, नजीर सुनील भट्ट को भी हल्की चोट लगी है। उपजिलाधिकारी प्रेम लाल को ज्यादा चोट लगने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। वहीं, अन्य घायलों में अमीषा (16 वर्ष) दिनेश, शोभा (40 वर्ष) पत्नी दिनेश सभी निवासी रानीपोखरी, वर्षा (19 वर्ष) पुत्री शत्रुघ्न निवासी रायवाला, ऋचा (21 वर्ष) पुत्री एमआर कोठियाल निवासी पलसुवा बड़कोट डांडी, रश्मि (30 वर्ष) पुत्री अशोक कुमार निवासी भोगपुर, पुष्पा (40 वर्ष) पत्नी धीरेंद्र निवासी भोगपुर, श्याम सिंह (32 वर्ष) पुत्र मुखराम निवासी ढूंगी धार नई टिहरी, टिहरी गढ़वाल शामिल हैं। इनमें पुष्पा की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: शौच को जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत पर लोगों ने लगाया जाम Dehradun News
यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में मैक्स खाई में गिरी, सात छात्र और चालक घायल Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।