Move to Jagran APP

उत्तराखंड में संगठन बनाने में जुटी निषाद पार्टी, चैतन्य यादव को सौंपी कमान

भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी अब उत्तराखंड में भी अपना वर्चस्व बनाने की तैयारी में जुट गई है। चैतन्य यादव को प्रदेश की कमान सौंपी गई है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 18 Dec 2019 05:11 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में संगठन बनाने में जुटी निषाद पार्टी, चैतन्य यादव को सौंपी कमान
देहरादून, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी अब उत्तराखंड में भी अपना वर्चस्व बनाने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद ने उत्तराखंड में संगठन खड़ा करने का एलान करते हुए चैतन्य यादव को प्रदेश की कमान सौंपी। वहीं अल्मोड़ा से दानवीर संगठन को बनाने का काम करेंगे। 

मंगलवार को प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि पार्टी दबे कुचले लोगों के लिए निरंतर उनके अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। सरकार जान बूझकर गंगा के किनारे रह रहे गरीब, कमजोर वर्ग के परिवारों को वहां से हटा रही है। अभी तक गंगा के किनारे मछुआ समुदाय वर्षों से रह रहा है और अपने परिवार के पालन पोषण कर रहा है। 

उन्हें हटाने से पहले सरकार उन्हें सरकारी जमीन देकर नियमित करें। अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो निषाद समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी भाजपा के सहयोगी दल के रूप में सरकार का पुरजोर समर्थन करते आए हैं, इसका मतलब यह कतई नहीं कि गरीबों पर अत्याचार बर्दाश्त करेंगे। इस मौके पर धीरेंद्र कश्यप, जय भगवान, प्रदीप कश्यप, ओमपाल आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड में घटे हैं एक लाख से अधिक मतदाता

विस चुनाव में ठोकेंगे ताल 

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2022 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए सबसे पहले ग्रामीण स्तर पर संगठन को खड़ा किया जाएगा। यहां बूथ, सेक्टर, ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर टीमें तैयार की जाएंगी। 

यह भी पढ़ें: सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाकर वकीलों ने किया सचिवालय कूच Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।