Move to Jagran APP

नीति मोहन और हार्डी संधु ने बिखेरा आवाज का जादू, जमकर थिरके छात्र

बॉलीवुड की गायिका नीति मोहन और पंजाबी गायक हार्डी संधू ने ग्राफेस्ट में खूब धमाल मचाया। उनके गानों पर छात्र-छात्राओं ने जमकर डांस किया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 05 May 2019 08:22 AM (IST)
Hero Image
नीति मोहन और हार्डी संधु ने बिखेरा आवाज का जादू, जमकर थिरके छात्र
देहरादून, जेएनएन। ग्राफिक एरा में आवाज की दुनिया के मशहूर सितारों ने ऐसा जादू चलाया कि छात्र-छात्राएं झूम उठे। बॉलीवुड की गायिका नीति मोहन और पंजाबी गायक हार्डी संधू ने ग्राफेस्ट में खूब धमाल मचाया। 

हार्डी संधू ने नी तेरा काजल करदा पागल, हिप्नोटाइज कर जट नू...गाकर छात्र-छात्राओं में जैसे ऊर्जा भर दी। उन्होंने कुड़ी मैनू कैंदी और ओ मेरी लेडी गागा जैसे गीत गाकर युवाओं को खूब नचाया। उनका गाना मुंडा हॉर्न ब्लो कर दा और तू बैकबोन जट दी..मैं तेरा बल्ड गोरिये भी युवाओं को बहुत पसंद आया। 

दोपहर में कंलक, बाहुबली जैसी फिल्मों से मशहूर हुई नीति मोहन ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने लोकप्रिय गाने तेरी मेरी रातों ने किए हैं कुछ इरादे...से की। उन्होंने महिलाओं को समर्पित करते हुए जब तक है जान फिल्म का गाना चली रे चली रे गाया। वहीं फिल्म पद्मावत का गीत नैनो वाली ने..शिक्षकों को समर्पित किया। 

उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर की गीत सुर्ख वाला, सौज वाला गाकर युवाओं के जोश को और बढ़ा दिया। इसके बाद तुने मारी एंट्री, तू खींच मेरी फोटो आदि गीत सुनाकर युवाओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। नीति ने दम मारो दम और लैला मैं लैला जैस कई रीमिक्स गीत भी सुनाए। ग्राफेस्ट के दूसरे दिन तकनीकी, प्रबंधकीय और सांस्कृतिक प्रतिभा से जुड़ी स्पर्धाएं भी हुई। 

सांस्कृतिक मुकाबलों में भीमताल परिसर के छात्र-छात्राओं ने मूक नाटिका के जरिए पुलवामा के आतंकवादी हमले का बेहतरीन चित्रण कर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की। 

यह भी पढ़ें: ग्राफिक एरा के फैशन शो में दिखा ये अभिनव प्रयोग, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: आरुषि निशंक 'सुपर 100 नेक्स्ट जेन' में शामिल, बढ़ाया राज्य का मान

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।