Move to Jagran APP

एमकेपी में 75 फीसद से कम पर बीएससी में दाखिला नहीं, पढ़िए पूरी खबर

एमकेपी पीजी कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी कर दी है। यहां सामान्य वर्ग की छात्राओं को 75.60 फीसद से कम अंक पर बीएससी में दाखिला नहीं मिलेगा।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 10 Jul 2019 04:49 PM (IST)
Hero Image
एमकेपी में 75 फीसद से कम पर बीएससी में दाखिला नहीं, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। एमकेपी पीजी कॉलेज ने पहली कटऑफ जारी कर दी है। यहां सामान्य वर्ग की छात्राओं को 75.60 फीसद से कम अंक पर बीएससी में दाखिला नहीं मिलेगा। कॉलेज में सबसे कम मेरिट बीए प्रथम वर्ष में अनुसूचित जाति वर्ग की गई। इस श्रेणी की छात्राएं महज 37.00 फीसद पर भी दाखिला ले सकेंगी। 

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. साधना गुप्ता ने कटऑफ जारी करते हुए बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम के लिए कुल 2201 छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें बीए की 995 सीटों के लिए 1287 छात्राओं ने आवेदन किया। यहां बाहरी राज्यों की छात्राओं की मेरिट 59.20 फीसद रही। जबकि बीकॉम की 300 सीटों के लिए 483 छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। बीकॉम की मेरिट 61.40 फीसद तक रही। जबकि बीएससी की 120 सीटों के लिए 431 छात्राओं ने आवेदन किया। उन्होंने बताया कि पहली कटऑफ कॉलेज बोर्ड पर भी चस्पा की गई है और कॉलेज की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है। पहली कटऑफ में स्थान पाने वाली छात्राएं 10 से 13 जुलाई तक दाखिला ले सकती हैं। 

कोर्सवार कटऑफ 

कोर्स, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, अन्य राज्य, कुल सीटें 

-बीए, 56.80, 40.00, 37.00, 41.60, 59.20, 995 

-बीकॉम, 61.40, 45.40, 40.60, 53.40, 62.40, 300 

-बीएससी 75.60, 70.00, 62.40, 72.00, 78.00, 120

एसजीआरआर में दाखिले शुरू  

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में बुधवार से पहली कटऑफ में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने साढ़े नौ बजे से दोपहर दो बजे तक दाखिला लिया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया कि पहली कटऑफ चार जुलाई को जारी कर दी गई थी। कॉलेज में बीएससी पीसीएम की कटऑफ 84.67 फीसद, बीए में सामान्य की 75.80 फीसद रही। 

दून विवि में 17 से काउंसलिंग 

दून विश्वविद्यालय में नए सत्र में दाखिले 17 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेंगे। दाखिला लेने वाले छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा। कॉलेज के कुलपति डॉ. चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि एडमिशन फीस दो हजार रुपये निर्धारित है, जबकि कॉशन मनी प्रतिछात्र 5000 रुपये देनी होगी। डिग्री फीस 750 रुपये, हॉस्टल फीस 6500 रुपये, मेस चार्ज 3000 रुपये प्रतिमाह देना होगा। छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

कटऑफ में 81 फीसद पर बीएससी 

डीएवी पीजी कॉलेज में सोमवार को संशोधित कटऑफ जारी कर दी गई। शत-फीसद से अधिक प्राप्तांक का दावा करने वाले अधिकतर अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन फार्म में दूसरी बार भी सुधार नहीं किया। इन छात्रों को दाखिले से पहले सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ प्रवेश कमेटी के समक्ष पेश होना पड़ेगा। 

कॉलेज प्रशासन ने मंगलवार को जारी संशोधित कटऑफ में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया है। 80.80 फीसद से कम अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को बीएससी पीसीएम ग्रुप में दाखिला नहीं मिलेगा। प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि संशोधित मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। चयनित छात्र अपना नाम देखकर सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ कॉलेज में आकर 11 से 15 जुलाई (रविवार को अवकाश) तक सुबह 9.30 से दोपहर डेढ़ बजे तक दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष में 3815 सीटें निर्धारित हैं। जिनके लिए 11,520 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया था। जिनमें 4980 ने ऑफलाइन, जबकि 6540 ने ऑनलाइन आवेदन किया था। पहली कटऑफ जारी होने के बाद छात्र संगठनों ने आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए समय देने का आग्रह किया, जिसे दाखिला कमेटी ने स्वीकार करते हुए सोमवार तक का समय दिया। 

आवेदन फार्मों की जांच में पाया गया है कि करीब 450 छात्रों ने अपने आवेदन फॉर्म सीट में आंशिक संशोधन किया है। इसके बाद मंगलवार को संशोधित कटऑफ जारी कर दी गई। प्राचार्य ने बताया कि आवेदन के लिए उत्तराखंड बोर्ड के अलावा सीबीएसई, आइसीएसई के साथ-साथ अन्य राज्यों के बोर्ड से 12वीं पास छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। नियमानुसार प्रदेश से बाहर के छात्र-छात्राओं को केवल 10 फीसद सीटों पर ही दाखिले का मौका मिलेगा। 

शत प्रतिशत अंक वाले छात्र कमेटी में तलब 

शत फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने का दावा करने वाले अधिकतर छात्र-छात्राओं ने आवेदन फार्म में दूसरी बार संशोधन करने के मौके को भी नजरअंदाज किया, जिससे उनकी मेरिट यथावत है। कॉलेज प्रशासन ने शत फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले करीब एक दर्जन छात्रों की लिस्ट तैयार की है और दाखिले के लिए आने से पहले उन्हें अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ दाखिला कमेटी के समक्ष पेश होना पड़ेगा।  

शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच के बाद यदि वह छात्र पहली कटऑफ में स्थान पा रहा होगी अभी उसका दाखिला किया जाएगा। विदित रहे कि कई छात्रों ने अपने चौंकाने वाले प्राप्तांक अंकित किए हैं। बीए प्रथम  में सामान्य कैटेगरी से पहले स्थान पर रहे छात्र की मेरिट 318 फीसद गई है। इसी प्रकार बीकॉम में अधिकतम कटऑफ 196.40, बीएससी पीसीएम में 100 फीसद, बीएससी पीएमएस 173.80 जबकि बीएससी सीबीजेड की 146.40 फीसद कटऑफ रही। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने संशोधित कटआफ जारी करने का निर्णय लिया।      

कोर्सवार कटऑफ 

कोर्स, सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी, अन्य राज्य, कुल सीटें 

-बीएससी सीबीजेड, 75.00, 68.60, 58.60, 66.80, 75.00, 430 

-बीएससी पीसीएम, 80.80, 75.00, 62.00, 72.80, 80.80, 500 

-बीएससी पीएमएस, 72.40, 64.40, 48.00, 57.20,73.60, 210 

बीकॉम, 70.80, 57.40, 45.40, 54.80 - 71.00, 1200 

-बीए, 69.20, 62.00, 56.00, 63.00, 69.20,1475 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, बीएएमएस की सीटों में इजाफा

यह भी पढ़ें: यहां निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में सवर्ण आरक्षण का लाभ नहीं, जानिए

यह भी पढ़ें: महज 21 फीसद अंक पर भी सरकारी कॉलेज, पढ़िए पूरी खबर 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।