Move to Jagran APP

इंटेक से मिले बच्चे के शव की नहीं हुई शिनाख्त

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के ढकरानी जल विद्युत उत्पादन केंद्र के इंटेक से मिले तीन साल के बच्चे के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई का शव को 72 घंटे के लिए मोरचरी के डीप फ्रीजर में रखा है।

By Edited By: Updated: Wed, 17 Feb 2021 07:01 PM (IST)
Hero Image
इंटेक से मिले तीन साल के बच्चे के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
जागरण संवाददाता, विकासनगर: कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के ढकरानी जल विद्युत उत्पादन केंद्र के इंटेक से मिले तीन साल के बच्चे के शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई का शव को 72 घंटे के लिए मोरचरी के डीप फ्रीजर में रखा है। अज्ञात बालक के शव की शिनाख्त को पंपलेट छपवाने, डीसीआरबी को सूचना देने के साथ ही जिले के सभी थानों को इसकी जानकारी दी गई है। पुलिस ने स्थानीय स्तर पर छानबीन करने के अलावा हिमाचल के पांवटा साहिब थाने की पुलिस से भी संपर्क साधा है। बता दें कि मंगलवार को ढकरानी पावर हाउस कर्मी सुनील वर्मा ने पुलिस को सूचना दी थी कि जल विद्युत उत्पादन केंद्र के इंटेक में एक शव पड़ा है। जिस पर कोतवाली से दारोगा रवि प्रसाद कवि टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिए। इंटेक से शव बाहर निकाला तो वह तीन साल के लड़के का था, जो नग्नावस्था में था। बच्चे के शरीर पर चोट के कोई निशान भी नहीं थे। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शिनाख्त कराई, लेकिन कोई पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए मोरचरी में रखवाया है। पुलिस का मानना है कि यदि बच्चा शक्तिनहर से सटे किसी गांव का होता तो अब तक पुलिस के पास बच्चे के लापता होने की सूचना आ जाती। बच्चा कहीं बाहर का है इसकी संभावना जताई जा रही है। बच्चे को किसी ने नहर में फेंका या फिर घटनाक्रम कुछ और है, इस ¨बदू पर भी जांच की जा रही है। कोतवाली के एसएसआइ कुलवंत ¨सह के अनुसार शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।