शहर को बदरंग करने पर 20 को नोटिस, 3.70 लाख रुपये जुर्माना Dehradun News
सरकारी और निजी संपत्तियों पर बिना इजाजत बैनर और पोस्टर चिपकाने वाले 20 प्रतिष्ठानों को निगम की ओर से नोटिस भेजे गए हैं। इनके खिलाफ 3.70 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 13 Dec 2019 11:20 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। शहर बदरंग करने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सरकारी और निजी संपत्तियों पर बिना इजाजत बैनर और पोस्टर चिपकाने वाले 20 प्रतिष्ठानों को निगम की ओर से नोटिस भेजे गए हैं। इनके खिलाफ 3.70 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है व तीन दिन में जुर्माना जमा करने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया जुर्माना न देने वालों पर पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। नोटिस की जद में बीएसएनएल भी है।
शहर में दीवारों पर पेंटिंग, पोस्टर, बैनर आदि लगाकर शहर को बदरंग किया जा रहा है। बड़ी संख्या में शहर में सरकारी व गैर-सरकारी इमारतों की दीवारों पर पोस्टर चिपके हुए हैं। इनमें राजनीतिक दलों समेत छात्र नेताओं एवं निजी प्रतिष्ठानों के पोस्टर भी शामिल हैं। नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के भूमि अनुभाग ने पहले चरण में 20 लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजे हैं। इनमें शैक्षिक संस्थान, दवाखाना, दूर संचार विभाग, सिनेमा हॉल, कोचिंग सेंटर आदि शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा जुर्माना 80 हजार रुपये रेलवे स्टेशन के नजदीक होटल स्टैंडर्ड में डा. एचाआर सामानी दवाखाने पर लगाया गया है।
इनामुल्ला बिल्डिंग में खुले सम्राट दवाखाना पर 40 हजार रुपये, जबकि आइएसबीटी के पास सिंगला क्लीनिक पर 50 हजार रुपये जुर्माना ठोका गया। बाकी पर 10 से 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। यह भी पढ़ें: सड़क को डंपिंग यार्ड समझने वाले 13 लोगों का चालान Dehradun News
मलबा डालने पर दस का चालानसड़क पर मलबा अथवा निर्माण सामग्री डालकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों पर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा। गुरुवार को ऐसे दस लोगों के चालान कर साढ़े 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। निगम की टीम मुख्य मार्गों पर अभियान चला मलबा व निर्माण सामग्री जब्त कर रही। आयुक्त ने बताया कि अगर किसी के घर के पास मार्ग ऐसी निर्माण सामग्री से अवरुद्ध हो रहा है तो वह नगर निगम के 8047097506 नंबर पर शिकायत कर सकता है। निगम के एप पर भी शिकायत दर्ज की जा रही।
यह भी पढ़ें: नगर निगम ने की एमडीडीए की रोड़ी जब्त, चालान भी काटा Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।