लोकसभा चुनाव 2019: उत्तराखंड में बनाए गए हैं 11235 मतदान केंद्र
लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि यहां कुल 76 लाख 28 हजार 526 मतदाता हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 11 Mar 2019 04:48 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जबकि यहां कुल 76 लाख 28 हजार 526 मतदाता हैं। 18 मार्च को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उनका कहना है कि आचार संहिता दस मार्च शाम पांच बजे से लागू हो गर्इ है। ऐसे में कोर्इ आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसपर कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 76 लाख 28 हजार 526 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्यां 3984327 और महिला मतदाताओं की संख्या 3643969 है। इसके साथ ही अन्य मतदाता 230 हैं, जबकि सविर्स मतदाताओं की संख्या 88600 है। उत्तराखंड में चुनाव के लिए मतदान ईवीएम से होगा। साथ ही वीवीपैट का भी उपयोग किया जाएगा। सौजन्या ने बताया कि चुनाव के लिए प्रदेश में कुल 11235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण के लिए 2733 टीमों का गठन किया गया है।
राज्य के 1207 मतदान केंद्र वेबकास्टिंग से जुड़े होंगे। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदों में कंट्रोल रूम स्थापित कए जाएंगे। साथ ही ईवीएम ले जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस एक्टिव होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में 31 जनवरी 2019 को वोटर लिस्ट जारी हो चुकी है। वहीं, सौजन्या ने चुनाव प्रचार को लेकर बताया कि प्रचार के दौरान लाउड स्पीकर से सुबह छह बजे से रात नौ तक ही प्रचार होगा। मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद किया जाएगा। सभी जिला अधिकारियों को राजनैतिक दलों के पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उनका ये भी कहना है कि सभी प्रत्याशियों को चुनाव के लिए एक अलग से बैंक अकाउंट खोलना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी।
प्रचार के लिए आयोग की अनुमति लेना जरूरी होगा। 100 मिनट में आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन करने की शिकायत का निवारण किया जाएगा। साथ ही चुनाव में धन के दुरुपयोग पर भी रहेगी कड़ी नजर। इनकम टैक्स को 10 लाख तक के अमाउंट की गाइड लाइन जारी की गई है। यह भी पढ़ें: इलेक्शन मोड में आया प्रशासन, राजनीतिक दलों के होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरू
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से महासमर का आगाज, 11 अप्रैल को होगा मतदानयह भी पढ़ें: कांग्रेस ने अब स्टेट स्क्रीनिंग कमेटी के पाले में डाली गेंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।