Move to Jagran APP

Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले अब एक हजार से कम

Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार अब लगातार कम होता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोराना के 51 नए मामले आए। वहीं एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कालेज अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर विभिन्न जनपदों में 205 मरीज ठीक भी हुए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 12 Jul 2021 10:35 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामले अब एक हजार से कम।
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Update उत्तराखंड में कोरोना का प्रसार अब लगातार कम होता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में कोराना के 51 नए मामले आए। वहीं एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कालेज अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इधर, विभिन्न जनपदों में 205 मरीज ठीक भी हुए हैं। अच्छी बात ये है कि कोरोना के सक्रिय मामले अब घटकर एक हजार से नीचे आ गए हैं। राज्य में फिलहाल 932 सक्रिय मरीज हैं। कोरोना संक्रमित 7341 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 22 हजार, 345 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 22294 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 15 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 11, हरिद्वार व उत्तरकाशी में सात-सात, बागेश्वर में तीन, चंपावत, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर में दो-दो और चमोली व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं पाया गया है। राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख, 41 हजार, 230 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख, 26 हजार, 968 (95.82 फीसद) ठीक हो चुके हैं।

फंगस के तीन मामले, दो की मौत

फंगस (म्यूकर माइकोसिस) का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश में फंगस के तीन नए मामले मिले हैं। वहीं इस बीमारी से पीडि़त दो मरीजों की मौत भी हुई है और चार ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक फंगस के 526 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 106 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 124 ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना के 42 नए मामले, 112 मरीज हुए स्वस्थ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।