बाजार में आएंगे जंगली फलों से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स, जानिए
पहाड़ के जंगली फलों से अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी तैयार होंगे। इन प्रोडक्ट्स की खास बात यह है कि यह एकदम नेचुरल और केमिकल फ्री हैं।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 15 Jul 2019 08:11 AM (IST)
देहरादून, गौरव ममगाईं। पहाड़ के जंगली फल अब केवल फूड प्रोडक्ट के लिए ही नहीं जाने जाएंगे, बल्कि इनसे अब ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी तैयार होंगे। यानी ये जंगली फल अब सेहत के साथ-साथ महिलाओं की खूबसूरती को भी निखारेंगे। इन प्रोडक्ट्स की खास बात यह है कि यह एकदम नेचुरल और केमिकल फ्री हैं। जल्द ही इन्हें बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है।
पहाड़ के पारंपरिक उत्पादों पर काम करने वाली संस्था हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर (हार्क) की मोनिका गर्ग इस प्रोजेक्ट को देख रही हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ के जंगली फल जैसे- अखरोट, मेहुल, हिंसर, आंवला, घिंगारू, पुलम, आड़ू, खुबानी आदि से स्क्रब, लोशन और फेस जैल तैयार किए जा रहे हैं। अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। प्रोडेक्ट के डिजाइन तैयार हो चुके हैं और इनकी टेस्टिंग भी कर ली गई है। बस! इनके प्रोडक्शन के लिए फंडिंग जुटाई जानी बाकी है।इसके बाद इन्हें ऑनलाइन मार्केट में उतार दिया जाएगा। उनका दावा है कि यह उत्पाद इतने बेहतर होंगे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह काफी लोकप्रियता हासिल करेंगे। ब्यूटी विशेषज्ञों का भी कहना है पहाड़ी जंगली फल एंटी ऑक्सीडेंट व विटामिन-सी से भरपूर हैं, जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
महिलाओं की आर्थिकी को मिलेगा बलहार्क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि पर्वतीय जिलों में चल रहे महिला स्वयं सहायता समूहों को इन उत्पादों को बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ताकि पर्वतीय क्षेत्र में महिलाओं की आर्थिको को मजबूती मिल सके। बताया कि अभी तीन उत्पादों के डिजाइन तैयार किए गए हैं। मार्केट रेस्पांस मिलने के बाद आगे अन्य उत्पादों को भी तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: समर सीजन में छाया फ्लोरल का जादू, इंडो वेस्टर्न में किया जा रहा ज्यादा पसंदयह भी पढ़ें: फैशन में छा रहा है ऑफ शोल्डर लुक, दून के बाजार में आकर्षक वैरायटी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।