देहरादून में अब और तेज होगी 'तीसरी आंख की नजर', पढ़िए पूरी खबर
देहरादून में अब तीसरी आंख की नजर और तेज होगी। पुलिस जिले में कई नए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 20 Nov 2019 08:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। शहर से लेकर जिले से बाहर जाने वाले रास्तों पर तीसरी आंख की नजर और तेज होगी। पुलिस जिले में कई नए स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर विचार कर रही है। इसके पहले चरण में एसएसपी ने पार्किंग स्थलों पर खुफिया नजर की रेंज को चेक किया और अब वह शहर से बाहर जाने के रास्तों के साथ कई प्रमुख स्थानों पर कैमरे की आवश्यकता की पड़ताल कर रहे हैं।
बता दें, 14 नवंबर के अंक में दैनिक जागरण ने 'तीसरी आंख की निगरानी में होंगे शहर से बाहर जाने के रास्ते' शीर्षक से जिले में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और उनकी आवश्यकता की पड़ताल करते हुए खबर प्रकाशित की थी। इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जिले में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और उनके कार्य की समीक्षा की और बताया कि जिले में कई और स्थानों पर कैमरे लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उन्होंने यह भी कहा कि अभी जिन स्थानों पर पुलिस के कैमरे नहीं हैं, वहां निजी कैमरों से मदद ली जा रही है। ऐसे कैमरों की भी सूची तैयार कर ली गई है, ताकि आपात स्थिति में उनसे तत्काल संपर्क कर मदद ली जा सके। बता दें कि जून में प्रेमनगर में पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को गोली मारकर लूट, पिछले महीने सर्राफ लूटकांड समेत कई मामलों में वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से जिले से बाहर भाग निकले थे, जिसके बाद पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में नाकों चने चबाने पड़ गए थे।
यह भी पढ़ें: सादी वर्दी में शहर में निकले एसएसपी, मुस्तैद पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृतशहर में लगे कैमरों पर एक नजर
कोतवाली नगर, 33 डालनवाला, 5 पटेल नगर, 7 रायपुर, 7 राजपुर, 3
प्रेमनगर, 1 कैंट, 4 मसूरी, 4 बसंत विहार, 1 क्लेमेनटाउन, 3 नेहरू कॉलोनी, 3 ऋषिकेश, 11 सहसपुर, 10 विकासनगर, 9 ट्रैफिक, 42 आरएलवीडी कैमरे (रेड लाइट जंप पकड़ने वाले), 7 एएनपीआर कैमरे (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर), 28, स्पीड रडार कैमरे, 7 -इसके अतिरिक्त प्रत्येक थाने में चार-चार कुल 80 कैमरे लगे हैं।
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बाताया कि सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है। ऐसे स्थान चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां अभी कैमरे नहीं लगे हैं। यह भी पढ़ें: देहरादून में अब रात के समय भी गश्त करेगी पीएसी, 18 प्वाइंट चिह्नित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।