Move to Jagran APP

Coronavirus: अब घर बैठे एचआइएचटी के सर्जन से लें परामर्श Dehradun News

एसआरएचयू जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल के सर्जरी विभाग की ओर से रोगियों के लिए घर बैठे परामर्श लेने की सुविधा शुरू की गई है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Sun, 12 Apr 2020 11:29 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus: अब घर बैठे एचआइएचटी के सर्जन से लें परामर्श Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। एसआरएचयू जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल के सर्जरी विभाग की ओर से रोगियों के लिए घर बैठे परामर्श लेने की सुविधा शुरू की गई है।

मीडिया एवं पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डॉ. रोमिल भटकोटी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग व फोन के माध्यम से रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया जाएगा। मरीज फोन के माध्यम से चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। 

सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. हेमंत नौटियाल ने बताया कि गॉलब्लाडर में पथरी, पेट में दर्द, हारनिया के मरीज, स्तन में गांठ होने जैसी दिक्कतों का सामना कर रहे रोगी 9893833065 डॉ. हेमंत नौटियाल के मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस, फोन व वाट्सएप पर निशुल्क परामर्श ले सकते हैं। डॉ. नौटियाल ने बताया कि पेट में लगातार दर्द महसूस करने वाले रोगी इसकी अनदेखी न करें। इसके लिए तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।

रक्तदान को आगे आ रहे लोग

राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में पास बनवाकर लोग रक्तदान कर रहे हैं। राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. मुकेश पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस का होना जरूरी है। इसीलिए वृहद स्तर पर शिविर का आयोजन नहीं हो सकता। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान रक्तदाता ब्लड बैंक तक नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे रक्त कोष में कमी आ गई थी। रक्तदान प्रेरक पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के द्वारा इस दिशा में सार्थक पहल की जा रही है। ब्लड बैंक प्रभारी ने बताया कि रक्तदाता को डोनर पास जारी किया जा रहा है।

इसके बाद एक-एक करके रक्तदान कराया जा रहा है। राजकीय चिकित्सालय में शनिवार को छह लोगों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक में पॉजीटिव ग्रुप का रक्त पर्याप्त मात्र में है। निगेटिव ग्रुप को लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

आइडीपीएल में किया जाए क्लोरोक्विन का निर्माण

अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ की उत्तराखंड इकाई ने इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्टिकल लिमिटेड (आइडीपीएल) दवा कारखाने से पुन: दवाइयों का उत्पादन शुरू किए जाने की कवायद को राज्य के हित में बताया है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष डीएम लखेड़ा, ऋषिकेश शाखा के अध्यक्ष एमएम यादव और सचिव जानकी रमन झा ने कहा यदि इस समय इस दवा उत्पादक इकाई को पुनर्जिवित किया जाता है तो इसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र प्रेषित किया। जिमसें कहा गया है कि कोरोना महामारी से संकट की इस घड़ी में जीवन रक्षक दवा की इस इकाई को पुनर्जीवित करने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें: Coronavirus: रैपिड टेस्ट से पता चलेगा कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए कितने लोग

इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। वहीं शिक्षक राम यादव, जेके श्रीवास्तव, सुधीर कुमार, मालविका मलिक, नीरज श्रीवास्तव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग पर शीघ्र कार्य करने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें: CoronaVirus: ज्वालापुर में 1089 लोगों की हुई स्क्रीनिंग Haridwar News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।