Move to Jagran APP

जेईई-ऑफलाइन निपटा अब ऑनलाइन की बारी, इनका रखें ख्याल

जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा निपट चुकी है और अब बारी ऑनलाइन मोड की है। ऑनलाइन परीक्षा 15 व 16 अप्रैल को होगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 10 Apr 2018 05:23 PM (IST)
Hero Image
जेईई-ऑफलाइन निपटा अब ऑनलाइन की बारी, इनका रखें ख्याल
देहरादून, [जेएनएन]: जेईई मेन की ऑफलाइन परीक्षा निपट चुकी है और अब बारी ऑनलाइन मोड की है। ऑनलाइन परीक्षा 15 व 16 अप्रैल को होगी। ऑफलाइन एग्जाम देने वाले छात्रों के पास बोर्ड परीक्षा के कारण कम समय था, जबकि ऑनलाइन एग्जाम देने वालों को कुछ अतिरिक्त समय मिला है। यह रिवीजन का वक्त है और तैयार किए गए टॉपिक पर अच्छे से फोकस करें। साथ ही सेल्फ इवैल्यूएशन भी करते रहें।

जेईई मेन की ऑनलाइन परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के पास न सिर्फ अतिरिक्त समय है बल्कि वह ऑफलाइन से पेपर के ट्रेंड का भी अंदाजा लगा सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा में ऑफलाइन के मुकाबले ज्यादा सतर्कता की आवश्यकता है, लेकिन यह परीक्षा अधिक सुविधाजनक होती है। यदि कुछेक बातों का ख्याल रखा जाए तो बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

इनका रखें ख्याल

-ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने के लिए कंप्यूटर की हल्की-फुल्की जानकारी पर्याप्त है।

-अगर ऑनलाइन परीक्षा दे रहे हैं तो सवाल हल करने की गति के प्रति गंभीर रहें। रफ कार्य करने के बाद ही सही उत्तर को क्लिक करें।

-किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत आने पर तुरंत अपने परीक्षा कक्षा निरीक्षक को इस बारे में अवगत कराएं।

-यदि किसी वजह से कुछ देर सर्वर डाउन हो जाता है तो छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इसलिए सर्वर की समस्या से न घबराएं।

-जब प्रश्नपत्र मिल जाए तो उसे पहले पढ़ें। इसके बाद तीन घटे के ऑनलाइन समय को अलग-अलग हिस्सों में बाट लें। सवाल का जवाब पूर्ण करने के बाद उसे चेक कर लें।

-ऑनलाइन पैटर्न में एक सुविधा यह भी है कि यदि आपने गलत जवाब पर क्लिक कर दिया है तो आप उसमें बदलाव कर सकते हैं।

-प्रश्नपत्र को पढ़ने के बाद अगर इसका हल मुश्किल लग रहा है तो घबराएं नहीं।

-जिन सवालों के उत्तर आप जानते हैं, उन्हें ठीक से हल करने का प्रयास करें।

-ऑनलाइन परीक्षा में एक बार गलत जवाब भरने के बाद भी उसमें सुधार करने का मौका होता है।

-आपने कितने सवाल हल किए, इसकी जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आती रहेगी।

कर सकेंगे सवालों को चैलेंज

जेईई मेन का परिणाम 30 अप्रैल को जारी होगा। इससे पहले 24 अप्रैल तक आंसर की जारी की जाएगी। छात्र आंसर की को देखकर सवाल पर 27 अप्रैल तक चैलेंज कर सकते हैं। एक सवाल को चैलेंज करने की फीस एक हजार रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: एनसीईआरटी पुस्तकों पर एक्शन मोड में सीएम, होगी कार्रवार्इ

यह भी पढेेंं: एनसीईआरटी की किताबों का फरमान नहीं मान रहे स्कूल

यह भी पढेेंं: उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में एनसीइआरटी किताबें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।