Move to Jagran APP

दुर्भाग्यपूर्ण: अब देहरादून में नहीं पढ़ेगी दुष्कर्म पीड़ित छात्रा Dehradun News

नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित विधि की छात्रा ने देहरादून छोड़ने का फैसला किया है। छात्रा के परिजनों ने कोर्स के लिए जमा की गई फीस वापस कराने की गुहार लगाई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 01 Sep 2019 09:26 AM (IST)
Hero Image
दुर्भाग्यपूर्ण: अब देहरादून में नहीं पढ़ेगी दुष्कर्म पीड़ित छात्रा Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित विधि की छात्रा ने देहरादून छोड़ने का फैसला किया है। छात्रा के परिजनों ने संस्थान के प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों से मिलकर कोर्स के लिए जमा की गई फीस वापस कराने की गुहार लगाई है।

छात्रा से दुष्कर्म का यह कोई पहला मामला नहीं है, जब देहरादून में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हुए हों। बीते साल अगस्त महीने में सहसपुर के एक निजी शैक्षणिक संस्थान में हाईस्कूल की छात्रा से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था। इस घटना की भी पीड़िता घटना के कुछ दिन बाद देहरादून छोड़ अपने घर चली गई थी। उस समय भी स्कूल-कॉलेजोंमें छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का मुद्दा जोर-शोर से उठा था। शासन के सख्त रवैये के बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और स्कूल-कॉलेजों से लेकर हॉस्टलों तक में छात्रों की सुरक्षा के इंतजामों को लेकर जांच-पड़ताल की गई, लेकिन कुछ हफ्तों की रस्म अदायगी के बाद सबकुछ फिर पहले जैसा हो गया। सहसपुर की घटना को लेकर तो खूब हो-हल्ला मचा था, लगा था कि आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा।

बावजूद इसके एक बार फिर शिक्षानगरी शर्मसार हुई, मगर इस बार अब तक मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत किसी ने नहीं समझी। सवाल यह भी है कि आखिर रात के समय छात्रा को हॉस्टल से बाहर कैसे जाने दिया गया। किसी ने यह जानने की कोशिश क्यों नहीं कि जिसके साथ वह जा रही है, उसके साथ वह सुरक्षित है भी या नहीं। यही वजह है कि प्रेमनगर में बीते दिनों दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग छात्रा के परिजन बेटी को घर ले जाने में ही भलाई समझ रहे हैं। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि छात्रा के परिजन उनसे मिले थे। परिजनों ने इच्छा जताई है कि वह बेटी को यहां से घर ले जाना चाहते हैं, ताकि वह घटना को भुला सके। इस संबंध में उन्हें संबंधित शैक्षणिक संस्थान के प्रबंधन तंत्र से संपर्क करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या में दोषी को आजीवन कारावास

यह है पूरा मामला

राजस्थान की एक छात्रा ने डेढ़ महीने पहले ही प्रेमनगर के एक शैक्षणिक संस्थान में विधि स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था। वह यहां हॉस्टल में रहती थी। राजस्थान की रहने वाली एक और लड़की उसी संस्थान में विधि तृतीय वर्ष की छात्रा है। पीड़िता और इस छात्रा की मां के बीच अच्छी जान-पहचान है। पीड़िता यहां आने के बाद इसी सीनियर छात्रा के संपर्क में रही। 26 अगस्त की रात नाबालिग छात्रा को उसकी सहेली अपने दोस्त के साथ विधि तृतीय वर्ष के छात्र आकाश पुत्र संजीव अग्रवाल निवासी बुलंदशहर के फ्लैट पर ले गई। आरोप है कि रात में आकाश ने नशीला पेय पिलाकर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन भोर में छात्रा की नींद खुली तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसे लगा कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। किसी तरह हॉस्टल पहुंच कर उसने मां को फोन से घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उसकी मां 28 अगस्त को देहरादून पहुंची और प्रेमनगर थाने में दो छात्र और एक छात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें: छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोपित सीनियर छात्र गिरफ्तार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।