उत्तराखंड के स्कूलों में अब होगी ऑनलाइन पढ़ाई, वर्चुअल क्लास प्रोजेक्ट शुरू
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के 500 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल क्लास का उद्घाटन किया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 16 Nov 2019 08:21 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड स्कूली शिक्षा में वर्चुअल क्लासरूम प्रोजेक्ट शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है। शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश के 500 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल क्लास का उद्घाटन किया। वर्तमान में 150 विद्यालयों को जोड़ा जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान ये सभी विद्यालय ऑनलाइन थे। अगले एक पखवाड़े में शेष 350 चिह्नित विद्यालयों को भी जोड़ दिया जाएगा।
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक को माध्यम बना उत्तराखंड में शिक्षा में यह एक नए युग की शुरुआत है। जहां किसी विषय विशेष के अध्यापक नहीं हैं, वहां वर्चुअल क्लास के माध्यम से उस विषय की पढ़ाई कराई जाएगी। इससे लगभग एक लाख 90 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक शिक्षक का स्थान नहीं ले सकती है, पर जहां शिक्षक नहीं हैं, वहां यह उपयोगी रहेगी। इससे शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जा सकता है, जिससे बच्चों का बहुआयामी विकास हो और उनकी सोच का दायरा बढ़े।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा प्रदेश की विद्यालयी शिक्षा के लिए यह एतिहासिक दिन है। भौगोलिक विषमताओं को देखते हुए हाई क्वालिटी एजुकेशन मे यह सुविधा बहुत उपयोगी रहेगी। कहा शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने योजना से जुड़ी कंपनी को आगाह किया कि इसमें किसी भी तरह बर्दाश्त कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं, विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि वर्चुअल क्लासरूम कार्यक्रम, समग्र शिक्षा के अंतर्गत सूचना और संचार तकनीक (आइसीटी) के तहत संचालित है। इसमें सैटेलाइट इन्टरएक्टीव टर्मिनल (एसआइटी) और रिसीव ऑन्ली टर्मिनल (आरओटी) के माध्यम से टू-वे इंटरेक्टिव प्रणाली के माध्यम से देहरादून स्थित चार सेंट्रल स्टूडियो से प्रदेश के 500 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को जोड़ा जा रहा है, जिनमें दो स्टूडियो तैयार हैं। सेंट्रलाइज्ड स्टूडियो के माध्यम से विषय विशेषज्ञ कक्षा 6-12 तक के विभिन्न विषयों की पढ़ाई कराएंगे। यही नहीं परीक्षाओं की तैयारी, अतिरिक्त वादनों की व्यवस्था, प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि जेईई, नीट आदि की तैयारी की जा सकेगी।
छात्रों को करियर गाइडेंस भी प्रदान किया जा सकेगा। इसके माध्यम से छात्रों के साथ ही शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों से सीधा संपर्क स्थापित कर वार्ता की जा सकेगी।
इस दौरान माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमिक शोध और प्रशिक्षण सीमा जौनसारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। संचालन एपीडी-समग्र शिक्षा अभियान डॉ. मुकुल कुमार सती ने किया। विद्यालय भवन का निर्धारित समय बाद भी इस्तेमाल
सीएम ने कहा कि यह देखा जाएगा कि विद्यालय के निर्धारित समय के बाद स्कूल भवन का उपयोग किस प्रकार किया जाए। वर्चुअल क्लास का उपयोग पढ़ाई के साथ ही कॅरियर एवं स्वास्थ्य परामर्श, प्रतियोगिताओं की तैयारी, साक्षरता अभियान, मोटिवेशन क्लास, स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोडऩे, वोकेशनल ट्रेनिंग आदि में करने की संभावना देखी जाएगी। उन्होंने सचिव विद्यालयी शिक्षा को निर्देशित किया कि अन्य विभागों से समन्वय बनाकर इस बावत योजना तैयार करें।
पद पर हैं तो समय पर निर्णय लें, उसे क्रियान्वित भी करें मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता से जुड़े किसी भी मसले पर अनिर्णय की स्थिति नहीं होनी चाहिए। कहा कि वर्चुअल क्लास प्रोजेक्ट के लिए 2010-11 से बजट उपलब्ध था, पर यह योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। समय पर निर्णय न लिए जाने से लाखों बच्चे इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित रह गए। ऐसा ही कुछ आपातकालीन सेवा 108 के लिए नए वाहनों की खरीद का मामला था। इसके लिए भी 2013-14 से पैसा पड़ा था।
यह भी पढ़ें: JEE MAIN Exam 2020: जेईई मेन का एग्जाम इस बार होगा नए पैटर्न पर, जानिएसीएम ने कहा कि किसी भी पद पर बैठे व्यक्ति का यह दायित्व है कि वह निर्णय ले और समय से उसका क्रियान्वयन करे। क्योंकि अनिर्णय की स्थिति में नुकसान सीएम या अधिकारी का नहीं बल्कि आम जम का होता है। उन्होंने कहा कि केंद्र से राज्य को भरपूर सहयोग व सहायता मिलती है। ये हम पर है कि हम किस प्रकार से अच्छे प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं।
यह भी पढ़ें: शिक्षा को सुधारने के लिए कई अहम संकल्प लिए, पढ़िए पूरी खबर कहां कितनी वर्चुअल क्लास अल्मोड़ा- 52बागेश्वर- 10चमोली- 45चम्पावत-15देहरादून- 46हरिद्वार- 10
नैनीताल- 61पौड़ी- 82पिथौरागढ़- 40रूद्रप्रयाग- 21 टिहरी- 52 ऊधमसिंहनगर-33उत्तरकाशी-33यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 15 सरकारी डिग्री कॉलेजों में तैनात होंगे प्रभारी प्राचार्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।