Uttarakhand Lockdown: अब देहरादून के लक्खीबाग और डोईवाला की दो बस्तियां लॉक
दून शहर के लक्खीबाग व डोईवाला में तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने लक्खीबाग जबकि डोईवाला की झबरावाला व केशवपुरी बस्ती को लॉक कर दिया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 07 Apr 2020 07:50 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। देहरादून शहर के लक्खीबाग व डोईवाला में तीन जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने लक्खीबाग, जबकि डोईवाला की झबरावाला व केशवपुरी बस्ती को पृथक रूप से लॉक कर दिया है। अब यहां के लोगों को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले दून की भगत सिंह कॉलोनी व कारगी ग्रांट को पांच जमातियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर शनिवार रात से लॉक किया जा चुका है।
लक्खीबाग (मुस्लिम कॉलोनी), झबरावाला व केशवपुरी बस्ती को लॉक करने के आदेश में जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि लॉक के दौरान यहां रह रहे लोगों की दैनिक जरूरतों व स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा। दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को आदेश कर दिए गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। लॉक के दौरान तीनों बस्तियों में नगर निगम व डोईवाला नगर पालिका परिषद के माध्यम से सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। साथ ही लोगों को घरों में ही रहकर शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए मुनादी भी कराई जाएगी।
ये क्षेत्र हैं पूरी तरह लॉक
- भगत सिंह कॉलोनी: चूना भट्ठा से भगत सिंह कॉलोनी मार्ग, मोहिनी रोड से भगत सिंह कॉलोनी, मंगल सिंह कॉलोनी पुल से भगत सिंह कॉलोनी, एमडीडीए पुल के पास, वाणी विहार गली शामिल हैं।
- झबरावाला व केशवपुर बस्ती: डोईवाला में केशवपुर बस्ती में गैस गोदाम मार्ग और झबरावाला मुख्य मार्ग के अलावा बुल्लावाला राजकीय इंटर कॉलेज और गांव के संपर्क मार्गों को लॉक किया गया है।
- लक्खीबाग क्षेत्र: लक्खीबाग पुलिस चौकी का पिछला हिस्सा, लक्कड़घाट से मुस्लिम कॉलोनी, गऊघाट से मुस्लिम कॉलोनी, भंडारी बाग से मुस्लिम कॉलोनी का एंट्री गेट, बंदर वाली गली, रेलवे कॉलोनी का पिछला हिस्सा पूरी तरह लॉक है।
- कारगी ग्रांट: विजिलेंस कट से मुस्लिम कॉलोनी, चांचक से मुस्लिम कॉलोनी, शिवालिक एनक्लेव से मदीना वाली बस्ती को लॉक किया गया है।
दो किमी की आबादी की निगरानी
जमातियों की हरकत के चलते इन तीन बस्तियों के दो किमी के दायरे वाली आबादी भी कोरोना संदिग्ध की श्रेणी में आ गई है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस को आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सेहत पर भी नजर रखने को कहा है। ताकि किसी भी व्यक्ति में सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पाए जाने पर उसका विशेष उपचार कराया जा सके। यही प्रक्रिया इससे पहले लॉक किए गए भगत सिंह कॉलोनी, कारगी ग्रांट व वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) के दो किमी दायरे में भी अपनाई जा रही है।
लॉक करने से पहले अनाउंसमेंटक्षेत्र को लॉक करने से पहले ही पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट किया गया था, कि मुस्लिम कॉलोनी में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें। सीओ सिटी ने बताया कि कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बता दिया गया है कि उन्हें जरूरी सामान के लिए परेशानी नहीं होगी। सारा जरूरी सामान घर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। डाक्टर की भी व्यवस्था रहेगी। यदि कोई अनावश्यक बाहर घूमता दिखाई दिया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10 लोगों को किया क्वारंटाइनलक्खीबाग की मुस्लिम कॉलोनी में कोरोना का पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके संपर्क में आने वाले 10 लोगों को क्वारंटाइन किया है। बताया जा रहा है कि इनमें पांच बच्चे और एक गर्भवती महिला भी शामिल है।संक्रमितों के संपर्क वाले रहें क्वारंटाइनजिलाधिकारी के आदेश में कहा गया है कि जो लोग भी संक्रमित तब्लीगी जमातियों के संपर्क में आए हैं, वह खुद को घर में क्वारंटाइन कर लें। इस बात के लिए मुनादी के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पुलिस की चेतावनी के बावजूद कोई भी जमाती नहीं आया सामने, पढ़िए पूरी खबरआवश्यक सेवाओं को छूटतीनों बस्तियों में आवश्यक सेवा में लगे कार्मिकों, विक्रेताओं को लॉक से छूट दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न लोगों को आपात स्थिति में ही बाहर निकलने की छूट रहेगी।
भगत सिंह कॉलोनी में पुलिस का फ्लैग मार्चरायपुर पुलिस ने एसओ अमरजीत सिंह रावत के नेतृत्व में लॉक की गई भगत सिंह कॉलोनी का निरीक्षण किया। बताया कि अगर कोई बिना कारण बाहर आता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना के कारण केशवपुरी और झबरावाला की बड़ी आबादी संकट में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।