अब स्नातक में भी होगी योग की पढ़ाई, कर सकेंगे पीएचडी
कुमाऊं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं स्नातक में अतिरिक्त विषय में योग का चयन करने के साथ ही योग विषय में पीएचडी कर सकते हैं।
नैनीताल, [जेएनएन]: कुमाऊं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अब अब योग विषय में पीएचडी कर सकेंगे। साथ ही स्नातक में अतिरिक्त विषय के तौर पर योग का चयन किया जा सकेगा। आगामी शैक्षणिक सत्र से योग में पीएचडी के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा चुका है। साथ ही यूजी में अतिरिक्त विषय के लिए भी भी पाठ्यक्रम बन चुका है।
सोमवार को कुमाऊं विवि प्रशासनिक भवन में आयोजित पाठ्यक्रम समिति एवं शोध समिति (सीबीसीएस) की बैठक में योग विषय के पाठ्यक्रमों में एकरूपता के मकसद से योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा की जगह योग विज्ञान में पीजी डिप्लोमा व योग विज्ञान में पीजी उपाधि करने का निर्णय लिया गया। स्नातक, स्नातकोत्तर डिप्लोमा व पीजी उपाधि का पाठ्यक्रम सीबीसीएस से स्वीकृत किया गया।
फिलहाल योग में पीएचडी व स्नातक में योग विषय सिर्फ अल्मोड़ा परिसर में प्रारंभ होगा। बता दें कि योग विभाग द्वारा केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय द्वारा अल्मोड़ा परिसर को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के वैलनेस सेंटर के रूप में स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसे सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: इसबार यह रहेगी जेईई मेंंस की कट ऑफ, जानिए
यह भी पढ़ें: जेईई-ऑफलाइन निपटा अब ऑनलाइन की बारी, इनका रखें ख्याल
यह भी पढ़ें: एनसीईआरटी पुस्तकों पर एक्शन मोड में सीएम, होगी कार्रवार्इ