Move to Jagran APP

जल्द सरकारी राशन का भी कर सकेंगे हैं ऑनलाइन भुगतान

सरकारी राशन की दुकानों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुलने के बाद उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 25 Apr 2018 04:47 PM (IST)
Hero Image
जल्द सरकारी राशन का भी कर सकेंगे हैं ऑनलाइन भुगतान
देहरादून, [जेएनएन]: सरकारी राशन की दुकानों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खुलने के बाद उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके तहत  उपभोक्ता सरकारी राशन खरीदने के लिए ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं।

खाद्य पूर्ति विभाग की ओर से खाद्य वितरण प्रणाली को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके तहत राशन वितरण एवं आवंटन की समस्त जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेगी। प्रदेशभर में करीब 9000 राशन की दुकानें हैं। इनमें सीएससी सेवा के तहत कंप्यूटर लगाए जा रहे हैं। इसके बाद इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के तहत सरकारी राशन खरीदने के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान का विकल्प भी मुहैया कराने जा रहा है। इससे उपभोक्ता को नकदी की जगह एटीएम कार्ड के माध्यम से भुगतान करने की भी सुविधा प्राप्त होगी। 

ये मिलेंगी सुविधा

-ऑनलाइन बिल भुगतान।

-सरकारी नौकरी का फॉर्म भरना।

-इंटरनेट पर आवश्यक जानकारियां  प्राप्त करना। 

विपिन कुमार (जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून) का कहना है कि राशन की दुकानों में सीएससी खोले जा रहे हैं। यहां इंटरनेट सेवाएं दी जाएंगी। इसी के तहत उपभोक्ताओं को राशन खरीदने के लिए ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, इस तिमाही नहीं लगेगा फ्यूलचार्ज

यह भी पढ़ें: बदरीनाथ यात्रा रूट पर डॉक्टरों की कमी पड़ेगी भारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।