Move to Jagran APP

अब फेस के अनुसार हेयर स्टाइल का चयन कर रहे युवा Dehradun News

आज का युवा वर्ग अपने हेयर स्टाइल को लेकर बेहद संजीदा है। अब युवक-युवतियां अपने चेहरे की बनावट के हिसाब से हेयरस्टाइल का चयन कर रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 23 Dec 2019 09:08 AM (IST)
Hero Image
अब फेस के अनुसार हेयर स्टाइल का चयन कर रहे युवा Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। अच्छा हेयर स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को अलग लुक देने के साथ निखारता भी है। इससे लोगों का ध्यान आपकी ओर आकर्षित होता है और आपके आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है। एक वक्त था, जब कोई भी फिल्म रिलीज होते ही युवा वर्ग उसके नायक-नायिका के हेयर स्टाइल को कॉपी करने लगता था। लेकिन, अब यह बीते जमाने की बात हो चुकी है। आज का युवा वर्ग अपने हेयर स्टाइल को लेकर बेहद संजीदा है। अब युवक-युवतियां अपने चेहरे की बनावट के हिसाब से हेयरस्टाइल का चयन कर रहे हैं। इसके लिए अधिकांश युवा जहां गूगल की सहायता ले रहे हैं। वहीं, कुछ युवा हेयर स्टाइलिस्ट की सलाह के अनुसार हेयर स्टाइल अपना रहे हैं।

लंबे और छोटे दोनों तरह के हेयर स्टाइल का क्रेज

हेयर स्टाइलिस्ट दानिश ने बताया कि युवा लंबे और छोटे दोनों तरह के हेयर स्टाइल को प्राथमिकता दे रहे हैं। कॉलेज में पढ़ाई करने वाले और घूमने-फिरने में रुचि रखने वाले युवा यहां लंबे और कर्ली बाल रखने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, ऑफिस में काम-काज करने वाला यूथ छोटे बाल रखना पसंद कर रहा है।

हेयर कलर का शौक हुआ कम

दानिश के अनुसार पिछले कुछ वर्षों में युवाओं में बालों में कलर कराने का शौक काफी बढ़ गया था। अब यह एकाएक कम हो गया है। अब युवा कलर की बजाय कट वाले हेयर स्टाइल और हेयर केयर में अधिक रुचि दिखा रहा हैं।

यह भी पढ़ें: चेहरे को फटाफट चमकाए व्हाइट शीट मास्क, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

ऐेसे रखे बालों का ख्याल

-शैंपू और हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल बालों के अनुसार करें।

-बालों को सुखाते समय उन्हें तौलिये से रगड़ें नहीं। इससे बाल झड़ने की समस्या आ सकती है।

-जेल और हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल कम से कम करें।

-दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर हेयर ट्रिमिंग कराएं।

यह भी पढ़ें: विंटर मेकअप लगाएगा आपकी सुंदरता में चार चांद, पढ़िए पूरी खबर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।