Citizenship Amendment Act: सीएए और एनआरसी के विरोध में एनएसयूआइ का प्रदर्शन Dehradun News
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 24 Dec 2019 12:33 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) व एनआरसी के विरोध में गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया।
राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में एनएसयूआइ कार्यकर्ता एकत्र हुए। सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध मार्च निकालने की पुलिस से अनुमति न मिलने एनएसयूआइ कार्यकर्ता गांधी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सक्षम धरने पर बैठ गए। धरने को संबोधित करते हुए एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार से देश के जनता पर सीएए काला कानून थोप दिया गया है उससे देश का माहौल बिगड़ रहा है। सरकार लोगों को नागरिकता सिद्ध करने के लिए दोबारा नोटबंदी की भांति कतारों में खड़ा करने जा रही है।
साथ ही देश में आने वाले शरणार्थियों के साथ भी धार्मिक आधार पर भेदभाव करना भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है, एनएसयूआइ इसका कड़ा विरोध करती है। संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि कानून के लागू होने पर देश में जिस प्रकार से ङ्क्षहसक घटनाएं हो रही है उसकी भी एनएसयूआइ निंदा करती है। इस कानून को लागू करने के लिए देश की जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में अभाविप ने निकाली आभार रैली Dehradun Newsधरना-प्रदर्शन करने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी, विनीत प्रसाद भट्ट, एनएसयूआइ से आयुष गुप्ता, सोनू कुमार, अभिषेक डोबरियाल, विपुल गौड़, नित्यानंद कोठियाल, आदित्य बिष्ट, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, अक्षित रावत, समीर अंसारी, फरमान अहमद, कविता चौहान, अभिषेक नीलेश दानू आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Citizenship Amendment Act: सीएए के समर्थन में कई संगठनों ने निकाला शांति मार्च
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।