Move to Jagran APP

छात्र संघ चुनाव नहीं करने के विरोध में NSUI का जबरदस्त प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव; पुलिस से तीखी झड़प

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ चुनाव नहीं कराने के विरोध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई। छात्रों के करीब आधा घंटे हंगामा काटने के बाद पुलिस ने 24 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें रेसकोर्स पुलिस लाइन लेकर वहां निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

By Ashok Kumar Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Tue, 22 Oct 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
छात्र संघ चुनाव नहीं करने के विरोध में NSUI का जबरदस्त प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, देहरादून। छात्र संघ चुनाव नहीं करने के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) कार्यकर्ताओं ने यमुना कालोनी स्थित उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आवास का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी झड़प हुई। छात्रों के करीब आधा घंटे हंगामा काटने के बाद पुलिस ने 24 छात्र नेताओं को हिरासत में लिया और उन्हें रेसकोर्स पुलिस लाइन लेकर वहां निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष हिमांशु रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता बिंदाल पुल से जुलूस निकाल यमुना कालोनी पहुंचे, विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआइ की छात्राएं भी शामिल रही। उच्च शिक्षा मंत्री के निवास से करीब सौ मीटर पहले भारी पुलिस बल की तैनात कर बैरिकेडिंग की गई थी।

करीब सवा एक बजे एनएसयूआइ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर पहुंचे और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे, एकाएक कुछ छात्र और छात्राएं बैरिकेडिंग पर चढ़ गए और कूदकर उच्च शिक्षा मंत्री आवास की ओर से दौड़ने लगे, जिससे पुलिस ने उन्हें रोका, जिससे छात्रों और पुलिस में तीखी झडप हुई।

एनएसयूआइ के कार्यकर्ता सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। माैके पर हिमाशु रावत ने छात्रों को संबोधित किया, आरोप लगाए कि प्रदेश सरकार की नीति छात्र और शिक्षक विरोधी है। इसलिए राज्य सरकार नहीं चाहती है कि कोई छात्र संगठन अथवा छात्र नेता आगे आकर उनके खिलाफ आवाज उठाए।

सरकार छात्र संघ चुनाव कराना ही नहीं चाहती है, जल्द चुनाव की घोषणा नहीं की गई तो एनएसयूआइ पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। पुलिस मौके से 24 छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर रेसकोर्स लेकर गई, जहां उन्हें रिहा कर दिया गया।

विरोध प्रदर्शन में डीएवी छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, सौरभ सेमवाल, सौरभ पोखरियाल, मयंक रावत, वैशाली, मुकेश बसेड़ा, हर्षमोहन राणा, स्वयं रावत, मधिक चौहारी, दक्ष रावत आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी तरफ सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का फिर से बेमियादी धरना प्रदर्शन किया। नाराज छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि चुनाव अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी ओर, कुलसचिव चुनाव को लेकर छात्रनेताओं को लिखित आश्वासन देकर बुरी तरह घिर गए हैं।

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक रंजीत रावत, युवा कांग्रेस नेता सूरज पांडे, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कुवि प्रशासनिक भवन जाकर कुलसचिव मंगल सिंह से चुनाव के संबंध में वार्ता की।

यह भी पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय में फिर हंगामा, कुलसचिव को कमरे में किया बंद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।