Coronavirus: निरंजनपुर मंडी में एक ही दिन में मिले छह कोरोना पॉजिटिव, सभी एक परिवार से
निरंजनपुर मंडी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक मंडी के कारण 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके है।
By Edited By: Updated: Sat, 30 May 2020 09:12 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। निरंजनपुर मंडी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक मंडी के कारण 13 लोग कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। शनिवार को एक आढ़ती के परिवार के छह लोगों में भी कोरोना की पुष्टि हो गई। गनीमत यह है कि अभी तक संक्रमित मरीज मंडी के सील एरिया से ही संबंधित हैं।
निरंजनपुर मंडी में बीती 22 मई को एक आढ़ती के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि होने से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पूरे डी-ब्लॉक को सील कर दिया गया था। साथ ही दुकानों से संबंधित सभी आढ़तियों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। इसके बाद दो दिन के भीतर ही संक्रमित व्यक्ति के पिता, जो कि उसी दुकान में मुंशी हैं, भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद तो मानो सिलसिला ही शुरू हो गया।
25 मई को डी-ब्लॉक की ही एक और दुकान के आढ़ती और एक अन्य दुकान के कर्मचारी में भी कोरोना की पुष्टि हो गई। इसके अगले ही दिन तीन और आढ़ती भी संक्रमित पाए गए। इसमें चिंता की बात यह रही कि दो आढ़ती डी ब्लॉक के पास ही स्थित ए-ब्लॉक के थे। जिस पर ए-ब्लॉक की भी कुछ दुकानें सील कर दी गई। अब शनिवार को डी-ब्लॉक के एक आढ़ती के परिवार के छह लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। ऐसे में अब तक मंडी के कारण 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अभी और लोगों के भी संक्रमित पाए जाने की संभावना है।
मंडी में 57 लोगों की सैंपलिंग
मंडी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब नियमित रूप से सैंपलिंग की जा रही है, जिसमें रैपिड और लैब में भेजी जा रही रैंडम सैंपलिंग शामिल हैं। मंडी सचिव ने बताया कि शुक्रवार से यहां सैंपलिंग शुरू हुई है। इसके लिए दो सप्ताह पूर्व पत्र लिखा गया था। इसके अलावा शारीरिक दूरी का अनुपालन कराया जा रहा है।
सीओ सदर अनूप कुमार का कहना है कि मंडी में अब भीड़ कम हो गई है। मंडी में पहला केस आने के बाद ही संबंधित ब्लॉक के आढ़तियों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को भी चिह्नित कर लिया गया था। शनिवार को संक्रमित मिले लोग पूर्व से ही निगरानी में हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।