Move to Jagran APP

नर्सिंग और पैरामेडिकल का काउंटडाउन शुरू, सितंबर प्रथम सप्ताह में होगी काउंसिलिंग

एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि सितम्बर प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग आयोजित करेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 23 Aug 2019 08:50 PM (IST)
Hero Image
नर्सिंग और पैरामेडिकल का काउंटडाउन शुरू, सितंबर प्रथम सप्ताह में होगी काउंसिलिंग
देहरादून, जेएनएन। नर्सिग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब दाखिले का काउंटडाउन भी शुरू होने वाला है। एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि सितम्बर प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग आयोजित करेगा। विवि के कुलसचिव प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यह ऑनलाइन काउंसिलिंग होगी। इसके माध्यम से प्रदेश में राज्य कोटे की नर्सिग और पैरामेडिकल से संबंधित सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। निजी नर्सिग संस्थान में 50 प्रतिशत सीटें राज्य कोटा की हैं। काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी होने के साथ ही इनका डाटा भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

बता दें, प्रवेश परीक्षा 20 व 21 जुलाई को कराई गई थी। इसमें जीएनएम के लिए 2695, एएनएम के लिए 1822, बीएससी नर्सिग के लिए 3518, एमएससी नर्सिग के लिए 118, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिग के लिए 211 और पैरामेडिकल के लिए 268 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: पहली काउंसलिंग में भरी 93 आइटीआइ की 7904 सीटें, पढ़िए पूरी खबर Dehradun News

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड के 17 डिग्री कॉलेजों में 10 फीसद सीट बढ़ीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।