Move to Jagran APP

तबादलों की खामियों पर लगा आपत्तियों का अंबार, पढ़िए पूरी खबर

शिक्षा विभाग में स्थानांतरण में बड़े स्तर पर खामियां सामने आ रही हैं। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने इसे लेकर आपत्तियां दर्ज कराईं।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Tue, 02 Jul 2019 03:37 PM (IST)
Hero Image
तबादलों की खामियों पर लगा आपत्तियों का अंबार, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून, जेएनएन। शिक्षा विभाग में स्थानांतरण में बड़े स्तर पर खामियां सामने आ रही हैं। प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षकों ने इसे लेकर आपत्तियां दर्ज कराईं। विभाग में एक ही दिन में प्रत्यावेदनों का अंबार लग गया है। इसके अलावा राजकीय शिक्षक संघ ने खामियों में सुधार के लिए 10 सूत्रीय मांगपत्र अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंपा है। प्रत्यावेदन देने के लिए और मोहलत देने की मांग भी संगठन ने की है। 

बता दें, तबादला आदेश जारी होने के बाद से शिक्षक परेशान हैं। राजकीय शिक्षक इसे लेकर कानूनी लड़ाई तक लडऩे का मन बना चुके हैं। शिक्षा विभाग ने गड़बड़ी या असंतुष्ट होने पर आपत्ति दर्ज कराने (प्रत्यावेदन देने) का विकल्प शिक्षकों को दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में शिक्षक निदेशालय पहुंच गए। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के नैनीताल में होने के कारण अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके उनियाल ने प्रत्यावेदन स्वीकार किए।

उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार ही प्रत्यावेदन की स्क्रीनिंग और कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. सोहन सिंह माझिला ने अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आपत्ति पर सुनवाई पूरी होने तक शिक्षकों को रिलीव न करने, दुर्गम में कार्यरत वरिष्ठ कार्मिकों और विषम परिस्थितियों के चलते दुर्गम में कार्य करने के इच्छुक शिक्षकों के अनिवार्य तबादले एच्छिक करने, अंतरमंडलीय सहित पारस्परिक तबादलों की सूची जारी करने, विभागीय वेबसाइट में पात्रता सूची और 10 प्रतिशत का ब्योरा सार्वजनिक करने आदि मांगें शामिल हैं। 

शिक्षकों ने ये लगाए आरोप 

- शिक्षकों से विकल्प पत्र मांगे गए पर पोस्टिंग विभाग ने अपने अनुसार दी। 

- तबादले की पात्रता सूची में बड़े स्तर पर खामियां हैं। 

- संभावित रिक्तियों पर तबादले के लिए आवेदन स्वीकार ही नहीं किए गए। 

- 55 साल की उम्र वाले दुर्गम क्षेत्र में तैनात शिक्षकों के साथ पक्षपात हुआ।   

- रिटायरमेंट वर्ष वाले प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों का तबादला। 

- 25 जून की बजाय 28 जून तक जारी की गई स्थानांतरण सूची। 

- सुगम में तैनाती के बावजूद अनुरोध पर सुगम में दी तैनाती। 

यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर मचा घमासान, सुगम से सुगम में स्थानांतरण होने पर भड़कीं एएनएम

यह भी पढ़ें: वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात कर्मियों में रोष, करेंगे हड़ताल Dehradun News

यह भी पढ़ें: आधे दिन हड़ताल पर रहे निगम कर्मी, बैरंग लौटे फरियादी Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।