अधिवक्ता के घर से हुई चोरी में शातिर गिरफ्तार, सामान बरामद Dehradun News
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों अधिवक्ता के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी का अधिकांश माल बरामद कर लिया गया है।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 16 Sep 2019 09:57 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डालनवाला कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों अधिवक्ता के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से चोरी का अधिकांश माल बरामद कर लिया गया है। आरोपित डालनवाला से पहले भी चोरी में जेल जा चुका है।
बता दें कि बीती शुक्रवार को अधिवक्ता अवनीत रस्तोगी निवासी चमन विहार अपने मित्र अधिवक्ता कंवलजीत सिंह के मोहिनी रोड स्थित घर पहुंचे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। कंवलजीत के आने पर उन्होंने पुलिस को घर से चोरी किए गए सामानों की सूची सौंपी। घटना के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कराई तो एक पूर्व में चोरी के आरोप में पकड़ा गया इमरान उर्फ भोपा निवासी शिवपुरी भगत सिंह कॉलोनी वहां से गुजरता दिखाई दिया। उसे इंदर रोड लास्ट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर घर से चोरी सामान भी बरामद कर लिया गया है।
352 अमेरिकी डॉलर, पांच सेंट व एक सेंट के नौ सिक्के, क्वार्टर डॉलर के दो सिक्के, एक यूएम व चार वन डाइम के सिक्के, एक चांदी का सिक्का, एक बोतल सेंट, दो सोने की कफलिंग, सोने की ब्रेसलेट, लेडीज घड़ी, सोने व चांदी का एक-एक हार, एक हेडफोन।
यह भी पढ़ें: जमीन दिलाने के बहाने प्रापर्टी डीलर ने 17 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।