Move to Jagran APP

बंद घर में चोरी का आरोपित नकदी और जेवर समेत गिरफ्तार Dehradun News

वसंत विहार के इंद्रानगर कॉलोनी स्थित बंद घर में चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सात हजार रुपये नकद और सोने की एक अंगूठी बरामद की गई है।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 14 Nov 2019 12:40 PM (IST)
Hero Image
बंद घर में चोरी का आरोपित नकदी और जेवर समेत गिरफ्तार Dehradun News
देहरादून, जेएनएन। वसंत विहार के इंद्रानगर कॉलोनी स्थित बंद घर में चोरी करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से सात हजार रुपये नकद और सोने की एक अंगूठी बरामद की गई है। आरोपित मूलरूप से बिहार का रहने वाला है।

एसओ नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि आरोपित की पहचान गन्नोर कुमार साहनी निवासी ग्राम बढ़ौली पोस्ट कांडा थाना सिमवाड़ा, जिला दरभंगा, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह कैंट कोतवाली क्षेत्र के गोविंदगढ़, आजाद कॉलोनी में रहता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। 

तीस जुलाई की रात वह बीरू निवासी दरभंगा के साथ लौट रहा था तो इंद्रानगर में एक बंद घर पर नजर पड़ी। दोनों ने मौका देख घर में चोरी की योजना बनाई। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बिहार भाग गए। घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत करीब तीस हजार रुपये नकद मिले थे। इस घटना की जानकारी गृहस्वामी भूपेंद्र सिंह घई के लौटने पर 18 अगस्त हुई थी। मामले में फरार आरोपित बीरू की तलाश की जा रही है। 

24 घंटे में बाइक चोरी के चार मुकदमे दर्ज

बीते 24 घंटे के दौरान दो पहिया वाहन चोरी के एक-दो नहीं बल्कि चार मुकदमे दर्ज हुए। यह सभी वाहन बीते एक सप्ताह के दौरान चोरी हुए, लेकिन पुलिस ने इन मामलों में मुकदमा अब दर्ज किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चोरों की या तो पहचान कर ली है या उन्हें पकड़ रखा है।

एसएसपी ने सभी थानों को फरमान जारी कर रखा है कि आपराधिक मामलों की शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। कुछेक संदिग्ध किस्म के मामलों में प्रारंभिक जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। बाइक चोरी के मामलों में पुलिस का रवैया अब भी पहले जैसा ही है। 

दरअसल, दो पहिया वाहन चोरी के कैंट कोतवाली में दो, शहर कोतवाली व प्रेमनगर में एक-एक मुकदमे दर्ज हुए। कैंट कोतवाली में दर्ज एक मुकदमे में राजेंद्र नगर में हुए वाहन चोरी के दिन का ही जिक्र नहीं है, जबकि बिंदाल क्षेत्र में हुई दूसरी वाहन चोरी की घटना आठ नवंबर की है। 

वहीं, प्रेमनगर में दो पहिया वाहन चोरी की घटना भी सात नवंबर की है। वहीं शहर कोतवाली के धारा चौकी क्षेत्र से एक दो पहिया वाहन चोरी हुआ है। इस संबंध में एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि दो पहिया वाहन चोरी के मामलों में तहरीर देर से मिली। सूचना मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही घटनाओं का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

अवैध रिफिलिंग करते दो गिरफ्तार

शहर कोतवाली पुलिस व आपूर्ति विभाग की संयुक्त छापेमारी में खुड़बुड़ा में रसोई गैस की अवैध रिफिलिंग पकड़ी गई। क्षेत्र के एक मकान में यह काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से नौ घरेलू व एक व्यवसायिक सिलेंडर समेत रिफिलिंग में प्रयुक्त अन्य उपकरणों को बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें: लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार Dehradun News

मकान से गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सुभाष निवासी नगला हुसा थाना अमृतपुर, फरुखाबाद व सतीश निवासी रसूलपुर थाना उसावा दातागंज, बदायूं के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पूर्ति निरीक्षक कमला रावत ने शहर कोतवाली में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें: रिटायर्ड कोतवाल के खाते से ठगों ने उड़ाए साढ़े 42 हजार Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।