आंधी से टूटकर घर पर गिरा पेड़, एक बालक की मौत; चार लोग घायल
देहरादून के त्यूणी अंतर्गत मझोग गांव के गुर्जर बस्ती में आंधी तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से घर के अंदर सो रहे आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 04 Jun 2019 02:21 PM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। बीती रात को सीमांत तहसील त्यूणी अंतर्गत मझोग गांव के गुर्जर बस्ती में आंधी तूफान से गिरे पेड़ की चपेट में आने से घर के अंदर सो रहे आठ वर्षीय शहजाद पुत्र गुलाम हुसैन की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना बीती रात करीब ढाई बजे की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल त्यूणी में भर्ती कराया। पुलिस ने पंचनामा भर बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। राजस्व उपनिरीक्षक तिलक राम जोशी ने बताया सोमवार देर रात को क्षेत्र में चले तेज आंधी तूफान की वजह से गुजर बस्ती से सटे चीड़ जंगल से गिरा एक विशालकाय पेड़ 200 मीटर नीचे लुढ़क कर गुलाम हुसैन के मकान की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे में घर के अंदर सो रहे एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुलाम हुसैन उसकी पत्नी जरीना बेगम और दो अन्य बच्चे रीहान व रजिया समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
यह भी पढ़ें: टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर खाई में गिरा कैंटर, चालक और दो बच्चों की मौत; एक घायल
यह भी पढ़ें: ज्वाल्पा देवी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार खाई में गिरी, एक की मौत; चार घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।