देहरादून से डंपर चोरी में बागपत का शातिर गिरफ्तार Dehradun News
देहरादून जिले की थाना सहसपुर पुलिस ने फतेहपुर से डंपर चोरी मामले में यूपी के बागपत जिले के एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
By Edited By: Updated: Thu, 22 Aug 2019 10:48 AM (IST)
विकासनगर, जेएनएन। देहरादून जिले की थाना सहसपुर पुलिस ने फतेहपुर से डंपर चोरी मामले में यूपी के बागपत जिले के एक शातिर को गिरफ्तार किया है। स्कोर्पियो सवार आरोपित के वाहन की जब तलाशी ली गई तो स्कार्पियों की दो नंबर प्लेट बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया और वाहन को सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।
बता दें कि बीते छह अगस्त को शुभम पुत्र ओमवीर निवासी चमन विहार जीएमएस रोड देहरादून ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोर फतेहपुर से उसका डंपर चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात में मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट व चौकी प्रभारी धर्मावाला अर्जुन ङ्क्षसह गुसाईं ने वाहन की बरामदगी व चोरों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग चयनित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन चोर स्कार्पियों से तिमली की तरफ से आ रहे थे, जिस पर थानाध्यक्ष ने तिमली पीर बाजार मजार के पास उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें: देहरादून में चोरी के दस क्विंटल सरिया के साथ दो गिरफ्तार Dehradun News
आरोपित ने अपनी पहचान राहिल अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी बावली थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। पेशे से ड्राइवर राहिल के पास से पुलिस ने मास्टर की, दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में जानकारी दी कि चार और पांच अगस्त की रात्रि को वह राहिल, आबाद खान उर्फ बीट्टू और अपने जीजा इंतजार चोरी की योजना बनाकर सेंट्रो कार से आए थे। दिल्ली सीमापुरी में अपने मोबाइल फोन को बंद करके कार में बैठकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गागलहेडी से मिर्जापुर होते हुए हरबर्टपुर पहुंचे। जहां पर सड़क किनारे ही डंपर को मास्टर चाबी की मदद से स्टार्ट किया।
यह भी पढ़ें: स्मैक तस्करी में दो महिलाओं सहित चार को किया गिरफ्तार Dehradun News
इसके बाद बिट्टू इंतजार सेंट्रो कार में बैठकर उसके आगे आगे रास्ता दिखाते हुए चले और वह डंपर को इंतजार के गांव कासमपुर खेड़ी ले गया, अगली रात के समय प्लान के अनुसार कासिमपुर खेड़ी से डंपर को बिट्टू इंतजार के बताए अनुसार दिल्ली तक पहुंचाया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।