Move to Jagran APP

डोईवाला में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत, दो बच्चों सहित 14 झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से डोईवाला के धरमुचक में करीब 15 लोग झुलस गए। घायलों में दो बच्चे व पांच महिलाएं शामिल हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Mon, 06 Jun 2016 12:03 PM (IST)
Hero Image

डोईवाला। आकाशीय बिजली गिरने से डोईवाला के धरमुचक में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 लोग झुलस गए। घायलों में दो बच्चे व पांच महिलाएं शामिल हैं।

पढ़ें-धमाके के साथ फटी कॉफी मशीन, चार घायल
जानकारी के मुताबिक डोईवाला के धरमुचक क्षेत्र में सौंग नदी पर वन विकास निगम का खनन क्षेत्र है। सुबह करीब 9:00 बजे यहां मजदूर खानन कर रहे थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

पढ़ें-वीकएंड पर दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आया युवक गंगा में डूबा
इस दौरान करीब दो बच्चे, पांच महिलाओं समेत 15 मजदूर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए। सभी को 108 आपात सेवा से डोईवाला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां से चार की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया।

घायलों में ट्रैक्टर चालक रविंद्र (23 वर्ष) पुत्र रघुवीर निवासी धरमुचक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह मूल रूप से सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ क्षेत्र स्थित कैलाशपुर निवासी था।
पढ़ें-OMG: गंगनहर में पीलर के सहारे एक घंटे तक जिंदगी और मौत से झूलते रहे दो युवक, पढ़ें...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।