Move to Jagran APP

उत्तराखंड में तूफान ने ली एक की जान, रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेनें रहीं प्रभावित

उत्तराखंड में तूफान ने एक शख्स की जान ले ली। तूफान से एक मकान की दीवार ढहने से एक शख्स उसके नीचे आकर घायल हो गया और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 29 Jun 2019 08:52 PM (IST)
उत्तराखंड में तूफान ने ली एक की जान, रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेनें रहीं प्रभावित
देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में शाम को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में हल्की बारिश हुई। कई क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बात ऋषिकेश की करें, तो यहां आंधी से दीवार ढह गई और इसके नीचे आने से एक शख्स की मौत हो गई। जबकि गुलरानी फार्म में एक घर के ऊपर खैर का पेड़ गिर गया। वहीं, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर आगे मनसा देवी फाटक पर रेलवे लाइन पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया, जिससे हेमकुंड एक्सप्रेस और वाडमेर एक्सप्रेस अपने समय पर रवाना नहीं हो पाई।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में जुलाई में मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। तीन जुलाई को प्रदेश के चार जिलों पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश के आसार बन रहे हैं, लेकिन इस बीच आंधी ने लोगों की मुश्किलों में इजाफा किया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शाम को चली आंधी के चलते पशुपालन कार्यालय के पास राम अवध (45 वर्ष) पुत्र प्रसाद राजभर के मकान की दीवार ढह गई, जिससे वो घायल हो गया। आनन-फानन उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके साथ ही वीरभद्र मार्ग पर आवास विकास के पास कार के ऊपर पेड़ गिर गया।

वहीं, ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से करीब चार किलोमीटर आगे मनसा देवी फाटक पर रेलवे लाइन पर एक भारी-भरकम पेड़ गिर गया। इससे ऋषिकेश से जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस और वाडमेर एक्सप्रेस अपने समय पर रवाना नहीं हो पाई।

आपको बता दें कि शनिवार शाम बारिश के साथ चली आंधी से मनसा देवी फाटक के समीप एक भारी-भरकम पेड़ रेलवे लाइन पर गिर गया। जिससे 4 बजकर 35 मिनट पर ऋषिकेश कटरा के लिए जाने वाली हेमकुंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर नहीं छूट पाई। पेड़ हटाने के बाद 7 बजकर 12 मिनट पर हेमकुंड एक्सप्रेस को यहां से रवाना किया गया। वहीं, वाडमेर एक्सप्रेस भी देरी से रवाना हुई। ट्रेन लेट होने के कारण पंजाब, जम्मू कश्मीर और वैष्णो देवी जाने वाले यात्री खासे परेशान रहे।

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में चार दिन में सिर्फ दो घंटे हुई मानसून की बारिश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सात जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में मानसून की दस्तक, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, नैनीताल में भारी बारिश से गिरा पेड़ 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।